scriptSURAT NEWS DAYRI:साधारण सभा में रखा सालाना लेखा-जोखा | SURAT NEWS DAYRI: Annual audit held in the general meeting | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS DAYRI:साधारण सभा में रखा सालाना लेखा-जोखा

श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन रविवार सुबह वेसू में श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम के लखदातार हॉल में किया

सूरतJul 03, 2022 / 08:44 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI:साधारण सभा में रखा सालाना लेखा-जोखा

SURAT NEWS DAYRI:साधारण सभा में रखा सालाना लेखा-जोखा

सूरत. श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन रविवार सुबह वेसू में श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम के लखदातार हॉल में किया गया। गणेश वंदना व बाबा श्याम के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के बाद सभा की शुरुआत में ट्रस्ट के अध्यक्ष रामप्रकाश रूंगटा ने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत किया। ट्रस्ट के सचिव विनोद कानोडिय़ा ने सालाना रिपोर्ट पेश की और मंदिर कार्यों का विवरण देते हुए भावी योजना के बारे में बताया। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष संतोष माखरिया ने आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। साधारण सभा में ट्रस्ट द्वारा सविंधान संशोधन समिति, चयन समिति, कार्यकारिणी के पूर्व सदस्यों एवं नवनिर्वाचित सदस्यों सहित वर्ष के दौरान नए बने ट्रस्टियों एवं आजीवन सदस्यों का सम्मान किया गया। सभा का संचालन विश्वनाथ पचेरिया ने किया। इस मौके पर ट्रस्ट के विजय तोदी, कौशल खंडेलिया, प्रकाश तोदी, सांवरप्रसाद बुधिया, संदीप बेरीवाला, कैलाश हाकिम, कपीश खाटूवाला आदि मौजूद थे।

वेसू क्षेत्र में निकली रथयात्रा

सूरत. भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का आयोजन रविवार सुबह वेसू क्षेत्र में किया गया। रथ में सवार भगवान जगन्नाथ, भ्राता बलराम व बहन सुभद्रा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। रथयात्रा वेसू में हैप्पी ग्लोरियल, वास्तुग्राम होकर स्टार गैलेक्सी सोसायटी पहुंची और वहां स्टार गैलेक्सी परिवार की ओर से पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। बाद में यात्रा श्याम पैलेस, नंदिनी, सेलेब्रिटी ग्रीन होकर हैप्पी हॉलमार्क पहुंचकर सम्पन्न हुई।

बच्चों ने भरे सुनहरे रंग

सूरत. श्रीचित्रगुप्त सनातन संस्थान ट्रस्ट की ओर से डिंडोली स्थित रॉयल स्टार टाउनशिप प्रांगण में रविवार को बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 200 बच्चों ने भाग लिया। संस्था ने बच्चों को प्रोत्साहित कर ट्रॉफी के साथ-साथ नोटबुक वितरण किया।

Home / Surat / SURAT NEWS DAYRI:साधारण सभा में रखा सालाना लेखा-जोखा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो