SURAT NEWS DAYRI: स्कूली बच्चों को दिए साफ-सफाई के टिप्स
सूरतPublished: Feb 09, 2023 09:06:28 pm
महानगरपालिका के क्लीन सूरत कैम्पेन को सार्थक करने के लिए स्वयंसेवी संगठन आयुष्मति फाउंडेशन व टीम आशाएं सक्रिय


SURAT NEWS DAYRI: स्कूली बच्चों को दिए साफ-सफाई के टिप्स
सूरत. महानगरपालिका के क्लीन सूरत कैम्पेन को सार्थक करने के लिए स्वयंसेवी संगठन आयुष्मति फाउंडेशन व टीम आशाएं सक्रिय हैं। दोनों संगठन के सदस्य व पदाधिकारियों ने उधना-भेस्तान के 30 से ज्यादा स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता जानकारी दी। इन स्कूलों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को आयुष्मति फाउंडेशन व टीम आशाएं के सदस्य व पदाधिकारियों ने सूखे व गीले कचरे को अलग करने की जानकारी के साथ क्षेत्र में साफ-सफाई की शपथ दिलाई गई। क्लीन सूरत कैम्पेन से जुड़े इस कार्यक्रम में संगठन के श्वेता जाजू, चंचल बच्चानी, रेखा मंत्री, अतुल मोहता, मयूर झंवर, नेहा झंवर, अभिनय जैन, सुमन काबरा, रंजीता कोठारी, गिरिराज कोठारी, संगीता राठी आदि मौजूद रहे। आयोजनों में शाला-स्कूल के प्राचार्य, मनपा अधिकारी आदि मौजूद थे।