scriptSURAT NEWS DAYRI: सर्वाधिक अंक लाने पर डॉ. पिंकल का सम्मान | SURAT NEWS DAYRI: Dr. Pinkal honored for scoring the most points | Patrika News

SURAT NEWS DAYRI: सर्वाधिक अंक लाने पर डॉ. पिंकल का सम्मान

locationसूरतPublished: Feb 26, 2021 09:27:23 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय के पदवीदान समारोह

SURAT NEWS DAYRI: सर्वाधिक अंक लाने पर डॉ. पिंकल का सम्मान

SURAT NEWS DAYRI: सर्वाधिक अंक लाने पर डॉ. पिंकल का सम्मान

सूरत. गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शुक्रवार को वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय के पदवीदान समारोह के दौरान एमएस ऑपथल्मोलॉजिस्ट परीक्षा में यूनिवर्सिटी में सर्वाधिक अंक लाने पर डॉ. पिंकल शिरोया को स्वर्णपदक प्रदान किया है। होमगार्ड यूनिट के कमांडेट डॉ. प्रफुल्ल शिरोया व पूर्व महापौर अस्मिता शिरोया की पुत्री डॉ. पिंकल ने सितम्बर 2020 में आयोजित एमएम ऑपथल्मोलॉजिस्ट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए थे।


कार्डियाक विभाग की आज से शुरुआत

सूरत. राजस्थान छांयड़ो मानव सेवा ट्रस्ट संचालित परवत पाटिया स्थित सेठ श्रीसांवलशाह जनसेवार्थ चिकित्सालय में कार्डियाक विभाग की शुरुआत रविवार से की जाएगी। ट्रस्ट के जगदीश परिहार ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में हृदय जांच सेवा की शुरुआत रविवार रविवार सुबह 10 बजे चिकित्सालय में की जाएगी। कार्डियाक विभाग में रियायती दर पर ईसीजी, टू डी इको, टीएमटी आदि की जांच की जाएगी। कार्डियाक विभाग के सहयोगियों के रूप में मंजूदेवी दिनेशकुमार चांडक, मारु परिवार, श्रीसेवा संकल्प, आपका साथ ग्रुप आदि शामिल है।
वालीबॉल टूर्नामेंट आज से


सूरत. सीरवी समाज की ओर से वालीबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता सीजन-6 का आयोजन शनिवार से किया जाएगा। टूर्नामेंट परवत पाटिया क्षेत्र में वकीलवाड़ी प्रांगण में सुबह साढ़े सात बजे से प्रारम्भ होगा। समाज के मीडिया प्रभारी पेमाराम सोयल ने बताया कि टूर्नामेंट में आयोजक सीरवी समाज सूरत की टीम के अलावा मुंबई, पुणे, हैदराबाद व बैंगलुरू से आई समाज की पांच टीमें भाग लेगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार शाम को खेला जाएगा।

राज्यपाल का स्वागत


सूरत. दो दिवसीय दौरे पर सूरत आए गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत राजस्थान जाट महासभा व राजस्थान जाट समाज के प्रतिनिधियों ने औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान समाज के सदस्यों ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत को साफा पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हनुमान चौधरी, राजस्थान जाट समाज सूरत इकाई के अध्यक्ष जेठाराम भादू, डालूराम सियाग, जलाराम सारण आदि मौजूद थे।
SURAT NEWS DAYRI: सर्वाधिक अंक लाने पर डॉ. पिंकल का सम्मान
नए पदाधिकारियों की नियुक्ति


सूरत. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की सूरत शाखा के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति शुक्रवार को की गई है। सूरत सीए इंस्टीट्यूट में वर्ष 2021-22 के लिए सूरत शाखा के नए पदाधिकारियों में नवीन जैन को अध्यक्ष, पूजा मुरारका को उपाध्यक्ष, राहुल अग्रवाल को सचिव व अरुण नारंग को कोषाध्यक्ष को सर्वसम्मति से बनाया गया है। इस दौरान बालकिशन अग्रवाल, जै चेरा समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो