उधना क्षेत्र में निकली शोभायात्रा
सूरत. महेश नवमी महोत्सव के उपलक्ष में रविवार सुबह उधना क्षेत्र में उधना-गोडादरा माहेश्वरी सभा की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। शिव-पार्वती की झांकियों व बैंड-बाजे के साथ शोभायात्रा हरिनगर-3 स्थित शुभ रेजिडेंसी से महेश वंदना के साथ रवाना की गई। इस अवसर पर जिला सभा अध्यक्ष अविनाश चांडक, महिला मंडल अध्यक्ष वीणा तोषनीवाल समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।
सूरत. महेश नवमी महोत्सव के उपलक्ष में रविवार सुबह उधना क्षेत्र में उधना-गोडादरा माहेश्वरी सभा की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। शिव-पार्वती की झांकियों व बैंड-बाजे के साथ शोभायात्रा हरिनगर-3 स्थित शुभ रेजिडेंसी से महेश वंदना के साथ रवाना की गई। इस अवसर पर जिला सभा अध्यक्ष अविनाश चांडक, महिला मंडल अध्यक्ष वीणा तोषनीवाल समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।

सूरत. राजस्थान के बूंदी शहर में पहाड़ी पर स्थित चौथमाता मंदिर में मातारानी को एक सौ एक मीटर लम्बी चुंदड़ी बाजे-गाजे के साथ शनिवार को चढ़ाई गई। सूरत कपड़ा मंडी के कपड़ा व्यापारी शोभाराम गुलाबवानी समेत अन्य कई सदस्य व्यापारियों ने किशनीदेवी की स्मृति में 101 मीटर लंबी चुंदड़ी की शोभायात्रा बूंदी में लंकागेट स्थित रेतवाली बैधनाथ महादेव मंदिर से रवाना हुई और बाद में पहाड़ी पर स्थित चौथमाता मंदिर पहुंची। यात्रा के दौरान कई लोग मौजूद थे।

सूरत. खरतरगच्छ युवा परिषद की ओर से सणिया गांव स्थित श्रीवृंदावन गौधाम गौशाला में रविवार को गौ सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौ सेवा कार्यक्रम के दौरान गाय को लड्डू, हरी घास, सब्जी आदि खिलाई गई। इस मौके पर परिषद अध्यक्ष गणपत भंसाली, सचिव संपत भंसाली, गौतम कगाऊ, पवन भंसाली, पारस छाजेड़ व लाभार्थी धारीवाल परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
