सूरत

SURAT NEWS DAYRI: बुजुर्ग जनों ने मनाई पिकनिक

सच्चा सुख की टीम के वार्षिक स्नेहमिलन समारोह का पार्ले पॉइंट स्थित राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण आयोजन

सूरतApr 11, 2023 / 08:55 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI: बुजुर्ग जनों ने मनाई पिकनिक

सूरत. वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग जनों के लिए शांतिदेवी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कड़ोदरा के निकट चोखीढाणी में पिकनिक का आयोजन किया गया। ट्रस्ट की फाउंडर चंचल बच्चानी ने बताया कि पिकनिक के दौरान वृद्धाश्रम के कई बुजुर्गजनों ने रोचक खेल, मनोरंजक कार्यक्रम व लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाया। इस दौरान ट्रस्ट के सदस्यों समेत अन्य लोग मौजूद थे।
स्नेहमिलन में दी रामलीला की प्रस्तुति


सच्चा सुख की टीम के वार्षिक स्नेहमिलन समारोह का आयोजन पार्ले पॉइंट स्थित राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में किया गया। समारोह में आंगनवाड़ी के बच्चों ने रामलीला व हनुमान लीला की आकर्षक प्रस्तुति दी। इस दौरान संस्था की सरला मालू, संगीता झंवर, संगीता काबरा, सोनिया अडनानी, प्रेम अग्रवाल, सुनीता जाजू, श्रेया बावेजा आदि मौजूद थी।
नई कार्यकारिणी गठित


महावीर इंटरनेशनल मॉडलटाउन शाखा की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। बैठक में शाखा के पूर्व पदाधिकारियों ने स्वागत उद्बोधन, आय-व्यय का लेखा-जोखा आदि की प्रस्तुति दी। नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष गणपत भंसाली, उपाध्यक्ष नरेश धारीवाल, सचिव हर्ष जैन, कोषाध्यक्ष अशोक बोहरा एवं सहसचिव पीयूष हालावाला, संगठन मंत्री मदन मालू आदि की नियुक्ति की गई है। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष भरत सिंघवी, कोषाध्यक्ष अशोक बोहरा, इंटरनेशनल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य रमेश बोहरा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
हॉस्पिटल में बैंच दी भेंट


अग्रवाल महिला मित्र मंडल, अडाजन की ओर से मंगलवार को न्यू सिविल हॉस्पिटल के किडनी वार्ड में मरीजों के बैठक व्यवस्था के लिए बैंच भेंट की गई है। इस दौरान मंडल की अध्यक्ष चित्रा अग्रवाल, पार्षद रश्मि साबू समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थी।

Home / Surat / SURAT NEWS DAYRI: बुजुर्ग जनों ने मनाई पिकनिक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.