SURAT NEWS DAYRI: गौैशाला में की गौसेवा और मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस
पौष अमावस्या के अवसर पर भेस्तान स्थित गोकुल गौशाला में गौसेवा व स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम

राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया
सूरत. स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मंगलवार को भाजपा सूरत महानगर इकाई की ओर से पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन शहर में मक्काईपुल के निकट स्वामी विवेकानंद स्मारक पर किया गया। इस दौरान भाजपा के कई पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं, भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर इकाई की ओर से कतारगांव क्षेत्र में रैली निकाली गई। रैली में शामिल मोर्चा कार्यकर्ता हाथ में स्वामी विवेकानंद की तस्वीर व प्रतिमाएं लेकर घूमे।
यूथ डे पर बनाई अनूठी पतंग
सूरत. वेडरोड स्थित श्रीस्वामीनारायण गुरुकुल परिसर में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में मंगलवार को राष्ट्रीय युवा दिवस कुछ हटकर मनाया गया। इस अवसर पर गुरुकुल प्रांगण में विशालकाय पतंग बनाकर कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान प्रकट किया गया। कार्यक्रम के दौरान गुरुकुल के कई संतवृंद, अभिभावक व बच्चे भी मौजूद रहे।

गोकुल गौशाला में गौसेवा का आयोजन
सूरत. पौष अमावस्या के अवसर पर श्रीरामायण प्रचार मंडल, उधना की ओर से मंगलवार को भेस्तान स्थित गोकुल गौशाला में गौसेवा का आयोजन किया गया। मंडल के सदस्यों ने इस दौरान सपरिवार गौशाला की गायों को हरी शाक-सब्जी और गुड़ खिलाया। बाद में मंडल ने गौशाला के बाहर मौजूद भिक्षुकों व जरुरतमंदों को भोजन करवाया। मंडल ने बताया कि मकर संक्रांति के उपलक्ष में गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे उधना में आशानगर-1 स्थित भराडिय़ा हाउस के सामने से सदस्य गलतेश्वर महादेव मंदिर के लिए रवाना होंगे और वहां पर दर्शन-पूजन के अलावा जरुरतमंदों की सेवा-सुश्रुषा करेंगे।

पक्षी उपचार केंद्र शुरू
सूरत. मकर संक्रांति के उपलक्ष में होने वाली पतंगबाजी व उससे घायल होने वाले पक्षियों को चिकित्सा सेवा मुहैया कराने के लिए जीवप्रेमी संस्था करुणा ने मंगलवार को चौकबाजार के निकट बड्र्स आईसीयू सेंटर शुरू किया है। सेंटर की शुरुआत के साथ ही पतंग के धागों से घायल पक्षियों के कॉल 9825298063 पर आने लगे और घायल पक्षियों को सेंटर पर लाकर संस्था के कार्यकर्ता उपचार देने लगे हैं।

राशन सामग्री वितरित
सूरत. माहेश्वरी मुस्कान महिला मंडल की ओर से मकर संक्रांति के उपलक्ष में लोक कल्याण एंड चेरिटेबल ट्रस्ट संचालित वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गजनों के लिए एक माह की राशन सामग्री मंगलवार को वितरित की। इस दौरान मंडल की विमला साबू, पुष्पा सोमानी, संतोष जाजू, विमला जाजू आदि सदस्य महिलाएं मौजूद थी।

अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज