SURAT NEWS DAYRI: बैठक में बनाई होली समारोह की योजना
सूरतPublished: Feb 04, 2023 07:42:13 pm
सीकर नागरिक परिषद, कार्यकारिणी की बैठक में होली स्नेहमिलन समारोह कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार


SURAT NEWS DAYRI: बैठक में बनाई होली समारोह की योजना,SURAT NEWS DAYRI: बैठक में बनाई होली समारोह की योजना
सूरत. सीकर नागरिक परिषद, कार्यकारिणी की बैठक शनिवार शाम पांच बजे श्रीसालासर कपड़ा बाजार स्थित न्यू टीटी मार्केट के बोर्डरुम में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 26 फरवरी को होने वाले होली स्नेहमिलन समारोह कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। इसके अलावा परिषद के आगामी सेवा कार्यों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में परिषद के अध्यक्ष श्रीराम बिदावतका, महामंत्री गोकुलचद बजाज, कोषाध्यक्ष रमेश चोकडि़का, नटवर टाटनवाला, दिनेश शर्मा, बसंत खैतान, श्याम सिहोटिया, सुरेश हुडीलवाला, बजरंगलाल अग्रवाल, प्रमोद पिपराली समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।