पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
सूरत. संत निरंकारी मिशन सूरत शाखा की ओर से बाबा हरदेवसिंह की जयंती के मौके पर शहर में पौधारोपण, साफ-सफाई समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। दक्षिण गुजरात प्रभारी ओंकारसिंह ने बताया कि सद्गुरु माता सुदीक्षा की प्रेरणा से बुधवार सुबह पांडेसरा स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन परिसर के आसपास निरंकारी सेवादार भक्तों ने साफ-सफाई की और बाद में पाल लेक गार्डन में विभिन्न किस्म के एक सौ से ज्यादा पौधे रोपे गए। वहीं, वलसाड स्थित कपराड़ा में नेत्र जांच शिविर भी आयोजित किया गया।
पोस्टकार्ड अभियान किया प्रारम्भ
सूरत. संत निरंकारी मिशन सूरत शाखा की ओर से बाबा हरदेवसिंह की जयंती के मौके पर शहर में पौधारोपण, साफ-सफाई समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। दक्षिण गुजरात प्रभारी ओंकारसिंह ने बताया कि सद्गुरु माता सुदीक्षा की प्रेरणा से बुधवार सुबह पांडेसरा स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन परिसर के आसपास निरंकारी सेवादार भक्तों ने साफ-सफाई की और बाद में पाल लेक गार्डन में विभिन्न किस्म के एक सौ से ज्यादा पौधे रोपे गए। वहीं, वलसाड स्थित कपराड़ा में नेत्र जांच शिविर भी आयोजित किया गया।
पोस्टकार्ड अभियान किया प्रारम्भ
सूरत. श्रीअखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ ने राजस्थान स्थित जीण माता मंदिर जीण धाम से श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन प्रसाद बुकिंग व्यवस्था की मांग मंदिर प्रबंधन से पोस्टकार्ड अभियान के माध्यम से की है। संघ के संस्थापक शरद खंडेलवाल ने जानकारी में बताया कि भारत सरकार ने घर बैठे प्रसादम योजना डाकघर के माध्यम से शुरू की है और देश के करीब सवा सौ बड़े मंदिर वैष्णोदेवी, काशी विश्वनाथ, रामदेवरा, शबरीमाला, तिरुपति बालाजी आदि प्रसिद्ध मंदिरों से श्रद्धालु ऑनलाइन प्रसाद बुकिंग करवाकर घर बैठे प्रसाद मंगवा सकते हैं। ऐसी ही व्यवस्था की मांग संघ ने पोस्टकार्ड अभियान के माध्यम से जीण माता मंदिर प्रबंधन व पुजारी परिवार सरकार से करें और देश-दुनिया में श्रद्धालुओं को प्रसाद पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध करवा सकते हैं।
खाटूधाम यात्रा 5 मार्च को
सूरत. श्रीबांकेबिहारी सेवा समिति की ओर से खाटूधाम में आयोजित फाल्गुन मेले में बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए नौवीं निशान ध्वज पदयात्रा 5 मार्च को होगी। समिति ने बताया कि निशान पूजन व भजन संध्या का आयोजन 26 फरवरी शनिवार को अलथान स्थित आशीर्वाद एन्कलेव में होगा और उसके बाद 5 मार्च को सभी यात्री सूरत से खाटूधाम के लिए रवाना होंगे और 6 मार्च को बाबा श्याम के दरबार में निशान ध्वज अर्पित करेंगे।
सूरत. श्रीबांकेबिहारी सेवा समिति की ओर से खाटूधाम में आयोजित फाल्गुन मेले में बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए नौवीं निशान ध्वज पदयात्रा 5 मार्च को होगी। समिति ने बताया कि निशान पूजन व भजन संध्या का आयोजन 26 फरवरी शनिवार को अलथान स्थित आशीर्वाद एन्कलेव में होगा और उसके बाद 5 मार्च को सभी यात्री सूरत से खाटूधाम के लिए रवाना होंगे और 6 मार्च को बाबा श्याम के दरबार में निशान ध्वज अर्पित करेंगे।
लड्डूगोपाल का मनाया जन्मोत्सव
सूरत. भटार रोड स्थित सूर्याप्लाजा बिल्डिंग में लड्डूगोपाल का चतुर्थ जन्मोत्सव मंगलवार को मनाया गया। इस मौके पर लड्डूगोपाल की झांकी सजाई गई एवं प्रसाद का भोग लगाया गया। जन्मोत्सव के दौरान महिलाओं द्वारा बांकेबिहारी लाल, तू इतना ना करियो श्रृंगार..., मैं हार जाऊं ये हो नहीं सकता...सहित अनेकों भजन व धमाल की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान फूलों की होली का आयोजन भी किया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम में सभी महिलाएं अपने-अपने घर के लड्डूगोपाल की प्रतिमाएं विशेष रूप से लेकर आई थी। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
सूरत. भटार रोड स्थित सूर्याप्लाजा बिल्डिंग में लड्डूगोपाल का चतुर्थ जन्मोत्सव मंगलवार को मनाया गया। इस मौके पर लड्डूगोपाल की झांकी सजाई गई एवं प्रसाद का भोग लगाया गया। जन्मोत्सव के दौरान महिलाओं द्वारा बांकेबिहारी लाल, तू इतना ना करियो श्रृंगार..., मैं हार जाऊं ये हो नहीं सकता...सहित अनेकों भजन व धमाल की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान फूलों की होली का आयोजन भी किया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम में सभी महिलाएं अपने-अपने घर के लड्डूगोपाल की प्रतिमाएं विशेष रूप से लेकर आई थी। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
