scriptSURAT NEWS DAYRI: सदन में गूंजा जय-जय राजस्थान | SURAT NEWS DAYRI: Jai-Jai Rajasthan resonated in the house | Patrika News

SURAT NEWS DAYRI: सदन में गूंजा जय-जय राजस्थान

locationसूरतPublished: Mar 04, 2022 09:30:10 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

म्हारो मान राजस्थान…के रूप में राजस्थान स्थापना दिवस मनाने की तैयारियां शहर में जोर-शोर से प्रारम्भ

SURAT NEWS DAYRI: सदन में गूंजा जय-जय राजस्थान

SURAT NEWS DAYRI: सदन में गूंजा जय-जय राजस्थान

सूरत. म्हारो मान राजस्थान…के रूप में राजस्थान स्थापना दिवस मनाने की तैयारियां शहर में जोर-शोर से प्रारम्भ हो गई है। आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के लिए गुरुवार देर शाम परवत पाटिया में आईमाता रोड स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजक राजस्थान महासभा की बैठक रखी गई। बैठक के दौरान शहर में प्रवासी राजस्थानी समाज के कई प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे और 27 मार्च को गोडादरा क्षेत्र में आयोजित होने वाले म्हारो मान राजस्थान…कार्यक्रम की रूपरेखा में सक्रियता से भाग लिए। इस मौके पर कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा राजस्थानी समाज के लोगों को जोडऩे के लिए शहर को कई जोन में बांटकर क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपने का निश्चय किया गया। इस अवसर पर आ तो सुरग्या न सरमावे, इण पर देव रमण न आवे। इण रो जस नर-नारी गावे, धरती धोरा री…गीत पर सभी कार्यकर्ता झूमे।
स्वरक्षा की दी सीख


सूरत. श्रीओसवाल साजनान महिला संगठन के निर्देशन में कन्या समिति की ओर से युवतियों को एक कार्यक्रम में स्वरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन उमरा महिला पुलिस थाने के सहयोग से जहांगीरपुरा स्थित महावीर संस्कार धाम प्रांगण में किया गया और इस दौरान जहांगीरपुरा थाना पीआई डीके पटेल, पीएसआई पीवी चुड़ास्मा, बीएम बगड़ा समेत अन्य अधिकारी व शी टीम की सदस्य मौजूद रही। कार्यक्रम में हेल्पलाइन नं. 100, 198, 181 की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में युवतियों को चंचला टोकरावत ने स्वरक्षा का प्रशिक्षण दिया।

बाबुलाल जैन निर्विरोध निर्वाचित


सूरत. जिले में स्थित ओलपाड-सायण-कीम नागरिक धिराण मंडली के प्रमुख पद पर बाबुलाल जैन निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सूरत जिला रजिस्ट्रार के द्वारा नियुक्त किए गए नए प्रशासनिक सदस्यों की बैठक में जैन मंडली के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किए गए। मंडली में चार हजार से ज्यादा सदस्य व एक सौ करोड़ का सालाना टर्नओवर हैं। बाबुलाल जैन भीलवाड़ा जिले के निवासी व ओलपाड प्रवासी है और शहर व जिले में कई धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हैं तथा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो