scriptSURAT NEWS DAYRI: आमसभा में कई मुद्दों पर हुई चर्चा | SURAT NEWS DAYRI: Many issues were discussed in the general meeting | Patrika News

SURAT NEWS DAYRI: आमसभा में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

locationसूरतPublished: Jan 16, 2022 08:37:33 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

बैठक के दौरान सामाजिक सुधार समेत अन्य कई तरह के विषयों पर सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने विस्तार से चर्चा की

SURAT NEWS DAYRI: आमसभा में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

SURAT NEWS DAYRI: आमसभा में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

सूरत. मगोब-सणिया माहेश्वरी सभा की आमसभा रविवार को परवत पाटिया स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सामाजिक सुधार समेत अन्य कई तरह के विषयों पर सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने विस्तार से चर्चा की। आमसभा के दौरान जिला सभा अध्यक्ष अविनाश चांडक, सचिव संदीप धूत, कोषाध्यक्ष राधेश्याम बजाज, पवन बजाज, हनुमान लोहिया, सूरज पेड़ीवाल के अलावा मगोब-सणिया माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सुरेश झंवर, सचिव चैनसुख झंवर समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
आदिवासी विस्तार में सामग्री वितरित


सूरत. पारीक विकास ट्रस्ट की ओर से दक्षिण गुजरात के आदिवासी बहुल डांग जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया है। डांग जिले के आहवा कस्बे के निकट सुकमाल, जामपाड़ा आदि गांवों के लोगों के बीच पारीक विकास ट्रस्ट की ओर से कपड़े, कम्बल समेत अन्य वस्तुओं का वितरण किया गया। इस दौरान ट्रस्ट के नंदकिशोर पारीक, संदीप पारीक, मनीष, महेंद्र, बनवारी, भीमा, गिरिराज पारीक, कालु, सोनु पुरोहित, कैलाश, रामावतार पारीक, रामनिवास, हर्षित पारीक, श्रीकांत, प्रदीप पारीक समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।
SURAT NEWS DAYRI: आमसभा में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
नई कार्यकारिणी का हुआ गठन


सूरत. श्रीराजस्थानी जैन सेवा मंडल की वर्ष 2022-23 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन रविवार को सहारा दरवाजा के निकट स्थित श्रीमहावीर जैन भोजनशाला प्रांगण में किया गया। मंडल की नई कार्यकारिणी में सर्वसम्मति अध्यक्ष नरपत गोठी, उपाध्यक्ष संतोक नाहर, सचिव अनिल समदडिय़ा, कोषाध्यक्ष भंवरलाल तलेसरा, सहसचिव महेंद्रकुमार गांधी व सहकोषाध्यक्ष ललितकुमार मांडोत को बनाया गया। इनके अलावा भोजनशाला संयोजक राजकुमार कुआड़, मीडिया प्रभारी सुरेशकुमार गांधी व राजेंद्र बरडिय़ा तथा कार्यकारिणी में माणक गुलेच्छा, पारसमल चपलोत, महेश संखलेचा, कैलाश घोड़ा, जितेंद्र सालेचा आदि को शामिल किया गया है।
SURAT NEWS DAYRI: आमसभा में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
स्टॉल पर किया गौ ग्रास संग्रह


सूरत. मकर संक्रांति के उपलक्ष में श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के सेवार्थ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गौ ग्रास संग्रह स्टॉल लगाए गए। शहर के गोडादरा, परवत पाटिया, मॉडलटाउन, डिंडोली, कड़ोदरा, सिटीलाइट, वेसू, भटार समेत अन्य क्षेत्रों में लगाए गए स्टॉल पर कई कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। इस मौके पर सूरत शाखा के संयोजक राकेश कंसल, अध्यक्ष संदीप पोद्दार, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, संगठनमंत्री लालसिंह राजपुरोहित, आयोजन संयोजक तुलसी राजपुरोहित, आयोजन प्रभारी अजय शर्मा, मीडिया प्रभारी सज्जन महर्षि, पवन भूतड़ा, पवन शर्मा, राजेश शर्मा, घनश्याम मूंदड़ा, कैलाश राजपुरोहित, मूलसिंह राजपुरोहित, बिहारीलाल राजपुरोहित, जेठाभाई आदि सक्रिय थे।
SURAT NEWS DAYRI: आमसभा में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
 116 यूनिट रक्तदान


सूरत. सीरवी समाज की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन परवत पाटिया में आईमाता रोड स्थित समाज भवन में किया गया। समाज के मीडिया प्रभारी पेमाराम सोयल ने बताया कि शिविर के दौरान लोकसमर्पण रक्तदान केंद्र की टीम के सहयोग से 116 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस अवसर पर समाज के सभी पदाधिकारी, बड़े-बुजूर्ग व उत्साही युवा सदस्य मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो