script

SURAT NEWS DAYRI: सेमिनार में दी मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्महत्या निरोध की जानकारी

locationसूरतPublished: Feb 28, 2021 09:04:42 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

अग्रवाल विकास ट्रस्ट, अग्रसेन महिला एवं युवा शाखा द्वारा रविवार को सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के श्यामकुंज हॉल मे मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्महत्या निरोध विषय पर सेमिनार का आयोजन

SURAT NEWS DAYRI: सेमिनार में दी मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्महत्या निरोध की जानकारी

SURAT NEWS DAYRI: सेमिनार में दी मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्महत्या निरोध की जानकारी

सूरत. अग्रवाल विकास ट्रस्ट, अग्रसेन महिला एवं युवा शाखा द्वारा रविवार को सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के श्यामकुंज हॉल मे मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्महत्या निरोध विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में शामिल डॉक्टर पैनल के वक्ता डॉ. आरती मेहता, डॉ. नीरव मेहता, डॉ. सलीम हिरानी, डॉ. तृप्ति पटेल एवं डॉ. बिन्दू शाह ने बदलते परिवेश एवं आधुनिकता के दौर में बढ़ते आत्महत्या जैसे मामलों को रोकने, मानसिक तौर पर स्वस्थ रहने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सेमिनार में मौजूद लोगों ने डॉक्टर पैनल के समक्ष अपने सवाल भी रखे। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय सरावगी, सचिव विनय अग्रवाल, सहसचिव राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुभाष पाटोदिया, सहकोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, कल्चरल कमेटी संयोजक प्रमोद पोद्दार, प्रकाश मोर, युवा शाखा अध्यक्ष निशिथ बेडिय़ा, महिला शाखा अध्यक्षा सुनीता कानोडिय़ा, सचिव सुधा चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे।






मेगा ब्रिक्स वॉकाथोन आयोजित

सूरत. तेरापंथ युवक परिषद परवत पाटिया की ओर से फिट युवा-हिट युवा कार्यक्रम के तहत मेगा ब्रिक्स वॉकाथोन का आयोजन किया किया। कार्यक्रम का आयोजन रविवार सुबह सवा सात बजे फिट युवा-हिट युवा कार्यक्रम के बैनर अनावरण के साथ की गई। नवकार महामंत्र के जाप के साथ मेगा ब्रिक्स वॉकाथोन शुरू की गई और इसमें शामिल उत्साही धावक परवत पाटिया क्षेत्र में करीब तीन किलोमीटर की दौड़ पूरी कर भवन पर पहुंचे। इस दौरान सभा अध्यक्ष कमल पुगलिया, तेयुप अध्यक्ष कांतिलाल सिंघवी, महिला मंडल मंत्री चन्द्रकला कोठारी समेत अन्य कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

दिव्यांगों को बांटी आवश्यक सामग्री

सूरत. सच्ची सेवा ट्रस्ट की ओर से रविवार को कामरेज के मानव सेवा ट्रस्ट संचालित आश्रम में दिव्यांग बच्चों को राशन, कपड़े, मिठाई, आदि सामग्री बांटी गई। इस दौरान ट्रस्ट की रेणु अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, रश्मि मिहरिया, वन्दना मुंदड़ा, मेघा रुपाणी, सीता राठी, सुनील सिंघल, नन्दलाल रुंगटा, सुभाष पारीक, राजेंद्र आदि मौजूद थे।

पार्षदों का किया सम्मान


सूरत. हाल ही में सम्पन्न हुए सूरत महानगरपालिका चुनाव में निर्वाचित हुए प्रवासी राजस्थानी समाज के पांचों पार्षदों का सम्मान रविवार को सीकर नागरिक परिषद की ओर से किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन सिटीलाइट में महाराजा अग्रसेन के बोर्डरूम में किया गया और इस दौरान वार्ड 18 के पार्षद दिनेश राजपुरोहित, वार्ड 19 से विजय चौमाल, वार्ड 21 से सुमन गाडिया, वार्ड 22 से रश्मि साबू व वार्ड 28 से राजकुंवर राठौड़ मौजूद थी। परिषद के मीडिया प्रभारी राजेश भारुका ने बताया कि समारोह के दौरान सीकर जिला प्रवासी बड़ी संख्या में मौजूद थे और सभी ने बारी-बारी से नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान किया। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष श्रीराम बिदावतका व गोकुल बजाज ने संस्था के बारे में जानकारी दी।
SURAT NEWS DAYRI: सेमिनार में दी मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्महत्या निरोध की जानकारी
राजपूत समाज भवन में सम्मान


सूरत. राजस्थान क्षत्रिय राजपूत समाज की ओर से रविवार को बमरोली रोड स्थित राजस्थान क्षत्रिय राजपूत समाज भवन में राजपूत समाज की नवनिर्वाचित पार्षद राजकुंवर राठौड़ व उनके भाई नरपतसिंह चुंडावत का सम्मान किया गया। राठौड़ वार्ड 28 से हाल ही में सम्पन्न हुए सूरत महानगरपालिका चुनाव में पार्षद निर्वाचित हुई है। कार्यक्रम के दौरान समाज के पदाधिकारियों के अलावा अन्य सदस्य मौजूद थे।
SURAT NEWS DAYRI: सेमिनार में दी मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्महत्या निरोध की जानकारी
रीमा अध्यक्ष, कोमल बनी महामंत्री


सूरत. विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रकांता राजपुरोहित की उपस्थिति में रविवार को विप्र फाउंडेशन सूरत महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। सारोली स्थित विप्र गौरव भवन में आयोजित कार्यक्रम में सूरत जिला महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर रीमा शर्मा व महामंत्री कोमल खंडेलवाल को बनाया गया है। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा नए पदाधिकारियों व मेहमानों का उद्बोधन भी हुआ। इसमें दिल्ली में आयोजित होने वाले अभ्युदय कार्यक्रम की जानकारी दी गई। इस दौरान सुमित्रा राजपुरोहित, गुजरात इकाई अध्यक्ष तुलसी राजपुरोहित आदि मौजूद थे।
SURAT NEWS DAYRI: सेमिनार में दी मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्महत्या निरोध की जानकारी
कार्डियाक विभाग की शुरुआत


सूरत. राजस्थान छांयड़ो मानव सेवा ट्रस्ट संचालित परवत पाटिया स्थित सेठ श्रीसांवलशाह जनसेवार्थ चिकित्सालय में कार्डियाक विभाग की शुरुआत रविवार से की गई। ट्रस्ट के जगदीश परिहार ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में हृदय जांच सेवा की शुरुआत रविवार सुबह 10 बजे चिकित्सालय में की गई। कार्डियाक विभाग में मरीजों की रियायती दर पर ईसीजी, टू डी इको, टीएमटी आदि की जांच की जाएगी। कार्डियाक विभाग के सहयोगियों के रूप में मंजूदेवी दिनेशकुमार चांडक, मारु परिवार, श्रीसेवा संकल्प, आपका साथ ग्रुप आदि के सदस्यों समेत अन्य कई लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।