SURAT NEWS DAYRI: ‘प्रवासियों की राजस्थान के चुनाव में रहेगी अहम भूमिका '
सूरतPublished: Oct 22, 2023 09:29:22 pm
- राजस्थान सरकार के पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर का नोखा तहसील के प्रवासियों ने किया सम्मान :


SURAT NEWS DAYRI: ‘प्रवासियों की राजस्थान के चुनाव में रहेगी अहम भूमिका '
सूरत. राजस्थान में 25 नवम्बर को होने विधानसभा चुनाव के सिलसिले बीकानेर जिले की नोखा विधानसभा के प्रवासी मतदाताओं से संपर्क करने विकास मंच के संस्थापक कन्हैयालाल झंवर रविवार को आए। राजस्थान के पूर्व संसदीय सचिव झंवर का समस्त नोखा तहसील प्रवासियों की ओर से परवत पाटिया स्थित सीरवी समाज भवन में सम्मान समारोह व आमसभा का आयोजन रखा गया।समारोह में कन्हैयालाल झंवर ने कहा कि