सूरत. अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा सिटीलाइट स्थित अग्रसेन भवन के वृंदावन हॉल में छह दिवसीय फूड वर्कशॉप टेस्ट ऑफ इंडिया का आयोजन किया गया है। शाखा अध्यक्ष बबीता अग्रवाल ने बताया कि फूड वर्कशॉप में रोजाना अलग-अलग राज्यों के व्यंजन कुकिंग एक्सपर्ट्स मौजूद महिलाओं व युवतियों को बनानी सीखा रहे हैं। छठे दिन शनिवार को कुकिंग कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में सोमवार को साउथ इंडियन, मंगलवार को गुजराती, बुधवार को पंजाबी एवं गुरुवार को राजस्थानी खाना बनाना सिखाया गया।
रक्तदान शिविर 24 को
सूरत. बाबा गुरबचनसिंह की स्मृति में संत निरंकारी मिशन की ओर से 24 अप्रेल को मानव एकता दिवस मनाएगा और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। दक्षिण गुजरात के प्रभारी ओंकारसिंह ने बताया कि पांडेसरा स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रविवार सुबह नौ बजे से सत्संग के साथ रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। मानव एकता दिवस के उपलक्ष में देशभर में लगभग 265 स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
वाटरकुलर भेंट
सूरत. बाबा गुरबचनसिंह की स्मृति में संत निरंकारी मिशन की ओर से 24 अप्रेल को मानव एकता दिवस मनाएगा और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। दक्षिण गुजरात के प्रभारी ओंकारसिंह ने बताया कि पांडेसरा स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रविवार सुबह नौ बजे से सत्संग के साथ रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। मानव एकता दिवस के उपलक्ष में देशभर में लगभग 265 स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
वाटरकुलर भेंट
सूरत. अग्रवाल समाज ट्रस्ट महिला इकाई की ओर से भटार रोड स्थित गीताप्रेस की दुकान वैभव अपार्टमेंट के सामने शीतल जल के लिए वाटरकुलर भेंट किया गया है। वाटरकुलर के लोकार्पण मौके पर पार्षद सुमन गाडिया, इकाई अध्यक्ष अलका अग्रवाल समेत समाज के अन्य कई लोग मौजूद थे।
प्रदर्शनी आयोजन कल
सूरत. महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से गठित महिलाओं की संस्था स्वयं की ओर से महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए शनिवार को वेसू में केनाल रोड स्थित शांतम हॉल मे प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी में होम डेकोर, एडुकेशनल टोयज, लाइफ स्टाइल ज्वेलरी, डेकोरेटिव चौकी, गिफ्ट आयटम, कास्मेटिक, इथनिक वीयर, वेस्टर्न वीयर आदि की 36 स्टॉल लगाई जाएगी।
सूरत. महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से गठित महिलाओं की संस्था स्वयं की ओर से महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए शनिवार को वेसू में केनाल रोड स्थित शांतम हॉल मे प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी में होम डेकोर, एडुकेशनल टोयज, लाइफ स्टाइल ज्वेलरी, डेकोरेटिव चौकी, गिफ्ट आयटम, कास्मेटिक, इथनिक वीयर, वेस्टर्न वीयर आदि की 36 स्टॉल लगाई जाएगी।