scriptSURAT NEWS DAYRI: हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन | SURAT NEWS DAYRI: Organizing Comedy Poetry Conference | Patrika News

SURAT NEWS DAYRI: हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन

locationसूरतPublished: Oct 18, 2021 09:06:40 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

तेरापंथ भवन में हास्य कवि सम्मेलन, गौ सेवार्थ भजन संध्या, सातवां मां भगवती जागरण कार्यक्रम, दो दिवसीय प्रदर्शनी

SURAT NEWS DAYRI: हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन

SURAT NEWS DAYRI: हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन

सूरत. तेरापंथ महिला मंडल, उधना की ओर से समृद्ध राष्ट्रीय योजना सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से रविवार को उधना स्थित तेरापंथ भवन में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की महामंत्री मधु देरासरिया, सहमंत्री निधि सेखानी, सूरत एयरपोर्ट डायरेक्टर अमन सैनी समेत अन्य अतिथियों की मौजूदगी में प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर कवि अरुण जैमिनी, डॉ. कीर्ति काले, मुन्ना बैटरी, राहुल शर्मा आदि ने हास्य-व्यंग्य, गीत-गजल की रचनाओं की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष जशु बाफना, सभा के मंत्री जवेरीमल दुगड़, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष मनीष दक, महासभा उपाध्यक्ष लक्ष्मीलाल बाफना, अनिल चंडालिया, अर्पित नाहर, सुनील चंडालिया, श्रेया बाफना, मर्यादा कोठारी, गणपत भंसाली, भारती छाजेड़, सुनीता चोरडिया, सुनीता कुकड़ा आदि मौजूद थे।

गौ सेवार्थ बही भजन सरिता

सूरत. परवत पाटिया स्थित सैन समाज की वाडी मे आश्विन शुक्ल एकादशी के मौके पर शनिवार रात्रि गौ सेवार्थ भजन संध्या का आयोजन संत राजाराम महाराज व संत कृपाराम महाराज के सानिध्य में किया गया। 36 कौम प्रवासी राजस्थानी बंधुओं के सहयोग से प्रत्येक एकादशी के उपलक्ष में वाड़ी में भजन संध्या का आयोजन किया जाता है और शनिवार रात संत राजाराम महाराज व संत कृपाराम महाराज ने सभी गौभक्त श्रद्धालुओं को गौसेवा के प्रति सदैव तत्पर रहने की बात कहते हुए सनातन संस्कृति में गौ के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। भजन संध्या के दौरान स्थानीय लाखाराम प्रजापत, राजु सुथार समेत अन्य गायकों ने भजनों की प्रस्तुति दी। भजन संध्या के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

मां भगवती जागरण आयोजित

सूरत. सारस्वत कुंडिया समाज नवयुवक मंडल की ओर से सातवां मां भगवती जागरण कार्यक्रम परवत पाटिया स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी हॉल में रविवार को आयोजित किया गया। मंडल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जोधपुर के गायक कुलदीप ओझा एंड पार्टी व दिनेश भादू ने भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

प्रदर्शनी आयोजित

सूरत. स्वयं संस्था की ओर से दो दिवसीय प्रदर्शनी सोमवार से सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में शुरू की गई। प्रदर्शनी में महिला उद्यमियों ने विभिन्न उत्पाद सामग्री की स्टॉल लगाई है। इसमें गृहसज्जा की सामग्री, दीपक, तोरण, बेडशीट समेत अन्य सामग्री शामिल है। प्रदर्शनी के उद्घाटन मौके पर रुपल शाह, ऋतु गोयल, शशि जैन, विमल अग्रवाल, उमा जालान, रेखा कानूनगो आदि मौजूद थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो