सूरत

SURAT NEWS DAYRI: पंचवटी हॉल में झूमे खेलैया

अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम श्रृंखला में बुधवार को अग्र रास उत्सव का आयोजन सिटीलाइट में महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में किया

सूरतSep 29, 2022 / 09:28 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI: पंचवटी हॉल में झूमे खेलैया

सूरत. अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम श्रृंखला में बुधवार को अग्र रास उत्सव का आयोजन सिटीलाइट में महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में किया गया। गरबा कार्यक्रम में समाज के 400 से भी ज्यादा प्रतियोगियों ने भाग लिया। गरबा का आयोजन अलग-अलग उम्र वर्ग में गणपति और रिद्धि-सिद्धि थीम, राधा-कृष्णा थीम, ट्रेडिशनल थीम, म्हारो राजस्थान, कच्छी गुजराती थीम पर आधारित था। प्रतियोगिता का आयोजन एकल, युगल और ग्रुप प्रतियोगिता के रूप में किया गया। विजेताओं को बेस्ट गरबा और बेस्ट ड्रेस के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

मां नो गरबो रे रमे राज ने दरबार…


सूरत. नवरात्र पर्व के दौरान सूरत में गरबा कार्यक्रम की रंगत अब पूरी तरह से जम गई है। शाम ढलते ही शहर के अधिकांश क्षेत्रों में रोशनी से झिलमिलाते सोसायटी-अपार्टमेंट के आयोजन स्थलों पर पंरपरागत वेशभुषा में खेलैया जमा हो जाते हैं और माताजी की आरती के साथ शुरू होने वाला गरबा नृत्य का दौर मध्यरात्रि बाद आरती के साथ ही समापन होता है। सोसायटी-अपार्टमेंट के अलावा शहर के परकोटा क्षेत्र स्थित गली-मोहल्लों में भी परंपरागत शेरी गरबा की रंगत जम गई है।
गरबा व डांडिया महोत्सव रविवार को


सूरत. नोखा प्लस माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा 2 अक्टूबर रविवार को शाम पांच बजे से सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में गरबा व डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। संगठन के श्याम मालाणी ने बताया कि महोत्सव में ट्रेडिशनल ड्रेस, ताली गरबा व ग्रुप गरबा के अलावा भी अन्य प्रतियोगिताएं होगी। महोत्सव में महिला-पुरुष व बच्चे भाग लेंगे।
सांसद सीपी जोशी रविवार को सूरत आएंगे


सूरत. राजस्थान में चित्तोडग़ढ़ लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद सीपी जोशी रविवार को सूरत आएंगे। सांसद जोशी के सूरत आगमन पर समस्त राजस्थानी समाज की ओर से स्नेहमिलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह का आयोजन रविवार सुबह 10 बजे से परवत पाटिया में आईमाता रोड स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में किया जाएगा।
गौशाला में गौभक्त स्नेहमिलन व गौ पूजन रविवार को


सूरत. श्री गौ सेवा समिति द्वारा कामरेज के निकट धोरणपारड़ी में संचालित श्रीसोमोलाई हनुमान गौशाला में गौभक्त स्नेहमिलन व गौ पूजन कार्यक्रम का आयोजन रविवार को रखा जाएगा। समिति ने बताया कि स्नेहमिलन व भंडारा-लापसी का आयोजन गौशाला में सरेलावाड़ी स्थित पोद्दार एवेन्यू परिवार की ओर से रविवार सुबह साढ़े दस बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर गौशाला में भजन व धमाल की प्रस्तुति मुकेश दाधीच व पवन दाधीच देंगे। इसके बाद गौ माता की आरती होगी और गायों को लापसी का भोग परोसा जाएगा। गौशाला जाने के लिए बस की व्यवस्था सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर रिंगरोड स्थित श्रीसोमोलाई हनुमान मंदिर व परवत पाटिया स्थित डीजी पोइंट के पास की गई है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.