SURAT NEWS DAYRI: दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारियां
सूरतPublished: Nov 03, 2022 09:24:20 pm
वनबंधु परिषद के एकल अभियान अन्तर्गत अभ्युदय यूथ क्लब की ओर से सम्भाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी


SURAT NEWS DAYRI: दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारियां
सूरत. वनबंधु परिषद के एकल अभियान अन्तर्गत अभ्युदय यूथ क्लब की ओर से सम्भाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी कर ली गई है। खेल प्रतियोगिता का आयोजन 12-13 नवम्बर को ओलपाड के निकट ताप्ती इंटरनेशनल स्कूल प्रांगण में किया जाएगा। प्रतियोगिता के सिलसिले में गुरुवार को जरूरी बैठक आयोजित की गई और इसमें एकल अभियान के पदाधिकारियों के अलावा वनबंधु परिषद, अभ्युदय यूथ क्लब के सदस्य तथा ग्रामीण अंचल के एकल सेवाव्रती मौजूद रहे। बैठक में प्रतियोगिता प्रभारी विनोद अग्रवाल ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में गुजरात के नौ अंचल के 2 हजार 790 गांवों से जिला स्तर पर गत दिनों हुई खेल प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतियोगी भाग लेंगे। प्रतियोगिता की विभिन्न व्यवस्था के दायित्वों की जिम्मेवारी बैठक में सभी सदस्यों को दी गई। प्रतियोगिता में कबड्डी, कुश्ती, ऊंची कूद, लम्बी कूद और दौड़ आदि खेल की टीमें भाग लेंगी। ्रप्रत्येक अंचल से 32 खिलाड़ी अर्थात 9 अंचलों (जिलों) के ग्रामीण क्षेत्रों से 14 वर्ष तक के 288 बालक-बालिका खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ी अगले वर्ष जनवरी/फरवरी में राष्ट्रीय स्तर पर लखनऊ में होने वाली प्रतियोगिता के लिए खेलेंगे।