scriptSURAT NEWS DAYRI: सरदारशहर सुपरकिंग्स ने मारी बाजी | SURAT NEWS DAYRI: Sardarshahr Super Kings won | Patrika News

SURAT NEWS DAYRI: सरदारशहर सुपरकिंग्स ने मारी बाजी

locationसूरतPublished: Jan 18, 2022 09:25:30 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

पारीक यूथ क्लब की ओर से आयोजित पारीक प्रीमियर लीग-5 क्रिकेट टूर्नामेंट

SURAT NEWS DAYRI: सरदारशहर सुपरकिंग्स ने मारी बाजी

SURAT NEWS DAYRI: सरदारशहर सुपरकिंग्स ने मारी बाजी

सूरत. पारीक यूथ क्लब की ओर से आयोजित पारीक प्रीमियर लीग-5 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया और इसमें सरदारशहर सुपरकिंग्स टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए स्टार इलेवन टीम को हराकर कप जीत लिया।
क्लब के सदस्यों ने बताया कि टूर्नामेंट की शुरुआत कुछ हटकर करने के उद्देश्य से इसका उद्घाटन पारीक समाज की बेटी संतोष व समाज के अन्य वरिष्ठजनों के हाथों करवाया गया। इसी तरह से फाइनल मुकाबले से पहले मैदान में सरदारशहर सुपरकिंग्स व स्टार इलेवन टीम के खिलाडिय़ों के साथ-साथ सभी आमंत्रित मेहमानों व दर्शकों ने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में भाग लिया। टूर्नामेंट की विजेता व उपविजेता टीम समेत सभी बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को आयोजक पारीक यूथ क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक संगीता पाटिल, मनपा की स्लम इम्प्रूवमेंट कमेटी चेयरमैन दिनेश राजपुरोहित व समाज के वासुदेव पारीक, मनीष पारीक, गोविंद पारीक, अनिल बोहरा, शिव पारीक, रमेश पारीक, धर्मचंद पारीक, दिलीप पारीक, सुशील पारीक, नंदू पारीक, संपत व्यास, दामोदर व्यास, विनोद पांड्या, मनोज पारीक समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।


टैक्सटाइल उत्सव टीम बनी विजेता


सूरत. श्री नाकोड़ा मेवाड़ प्रीमियर लीग बॉक्स क्रिकेट सीजन-3 का खिताब टैक्सटाइल उत्सव टीम ने जीता है। टैक्सटाइल उत्सव टीम ने फाइनल मुकाबले में अनमोल टाइगर्स को हराकर ट्राफी जीती है। बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन वेसू स्थित सीबी पटेल ग्राउंड पर किया गया था और इसमें 16 टीमों ने भाग लिया था।
SURAT NEWS DAYRI: सरदारशहर सुपरकिंग्स ने मारी बाजी
दिव्यांग को ट्राइसाइकिल भेंट


सूरत. श्रीश्याम युवा टीम परिवार के सानिध्य में कोसमाड़ा गांव स्थित सीताराम गौशाला में उत्तरप्रदेश से आए दिव्यांग को ट्राइसाइकिल भेंट की गई है। दिव्यांग रिंकुकुमार की आजीविका में सहयोगी बनने के उद्देश्य से गौशाला प्रांगण में उसे ट्राइसाइकिल भेंट में दी गई। इस मौके पर गौशाला के महंत अश्विन बापू, बीरेंद्र अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, मनीष शर्मा, मनीष लिल्हा, पूरण शर्मा, परिमल चावला आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो