scriptSURAT NEWS DAYRI: श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में शिवमहापुराण कथा | SURAT NEWS DAYRI: Shiv Mahapuran Katha in Shree Shyam Temple, Suratdha | Patrika News

SURAT NEWS DAYRI: श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में शिवमहापुराण कथा

locationसूरतPublished: Aug 05, 2022 11:02:32 am

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

श्रावण मास के उपलक्ष में रतनगढ़ गौशाला सेवार्थ श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में शिवमहापुराण कथा का आयोजन

SURAT NEWS DAYRI: श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में शिवमहापुराण कथा

SURAT NEWS DAYRI: श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में शिवमहापुराण कथा

सूरत. श्रावण मास के उपलक्ष में रतनगढ़ गौशाला सेवार्थ श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में शिवमहापुराण कथा का आयोजन 31 जुलाई से जारी है। आयोजक प्रजापति सिमार परिवार ने बताया कि 6 अगस्त तक आयोजित होने वाली शिवमहापुराण कथा में व्यासपीठ से फतेहपुर के आचार्य श्रीगोपाल मिश्रा प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक श्रद्धालुओं को शिवकथा का रसपान करा रहे हैं। गुरुवार को कावी-कंबोई स्थित श्रीस्तंभेश्वर महादेव मंदिर के संत विद्यानंद सरस्वती के सानिध्य में श्रीहनुमान जन्मोत्सव का वृतांत श्रद्धालुओं को सुनाया गया। शुक्रवार को कथा में शिव लीला प्रसंग होगा और शनिवार को कथा की पूर्णाहुति द्वाद्वश ज्योतिर्लिंग कथा के साथ की जाएगी। कथा आयोजन में प्रजापति विकास ट्रस्ट, मारवाड़ी सेवा संगठन, श्रीसोमोलाई परिवार, श्रीसर्वेश्वर मंदिर सेवा समिति, रतनगढ़ नागरिक परिषद आदि सामाजिक-धार्मिक संस्थाएं भी सक्रिय है।



ऑपन हाउस में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन संबंधी दी जानकारी


सूरत. शहर के पांडेसरा स्थित पांडेसरा स्थित साउथ गुजरात टेक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन के सेमिनार हॉल में गुरुवार को गुजरात प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड, सूरत महानगरपालिका, साउथ गुजरात प्लास्टिक मैन्यूफैक्चङ्क्षरग एसोसिएशन, सूरत टेक्सटाइल पैकेजिंग एसोसिएशन आदि के संयुक्त उपक्रम में ऑपन हाउस का आयोजन किया गया। ऑपन हाउस में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन संबंधी कई विषयों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन एसजीपीएमए के सचिव देवांग चाहवाला ने किया और जीपीसीबी की जिज्ञासा ओझा ने सिंगल यूज प्लास्टिक के नियमों के बारे में सभी को आवश्यक जानकारी दी। जीपीसीबी के ही उन्नत शाह ने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में जानकारी दी और बताया कि पैकेजिंग में जो भी विसंगतियां थी वो अब इस ऑपन हाउस की चर्चा के बाद खत्म हो गई हैं। टेक्सटाइल पैकेजिंग व अन्य पैकेजिंग में केवल 51 माइक्रोन प्लास्टिक व बड़ी बेग (झबला) में 75 माइक्रोन प्लास्टिक का उत्पादन स्वीकार्य माना जाएगा। सूरत महानगर पालिका की ओर से अर्पित दुधवाला व चिंतन गामित आदि उपस्थित रहे। अधिकारियों का स्वागत एसजीपीएमए के किशोरभाई, एसटीपीए के ओमप्रकाश गोयल, एओसीपी के अमित जैन समेत अन्य सदस्य व पदाधिकारियों ने किया।
SURAT NEWS DAYRI: श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में शिवमहापुराण कथा
गोस्वामी तुलसीदासजी की महिमा का बखान


सूरत. गोस्वामी तुलसीदास जयंती के उपलक्ष में गुरुवार को श्रीरामायण प्रचार समिति की ओर से परवत पाटिया स्थित संत तुलसीदास वाचनालय में समारोह का आयोजन किया गया। समिति के चंद्रकिशोर झंवर ने बताया कि समारोह की शुरुआत में अतिथि घनश्याम सेवग व अन्य मेहमानों ने गोस्वामीजी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर माल्यार्पण किया और बाद में श्रीसर्वेश्वर मंदिर के संरक्षक गोविंद बजाज ने गोस्वामी तुलसीदासजी की महिमा का वृतांत सुनाया। इस मौके पर बालक यशवीर राजेंद्र शेखावत ने भी तुलसी एक आदर्श व्यक्तित्व के बारे में बताया। इस मौके पर अग्रवाल समाज परवत पाटिया के दीनदयाल अग्रवाल, अग्रवाल समाज अलथान के अध्यक्ष राकेश बजावावाला, गौड़ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष संतोष शर्मा, सूरत जिला माहेश्वरी सभा प्रचार-प्रसार मंत्री जय शारदा, माहेश्वरी प्रगति मंडल सचिव राकेश पुंगलिया, डुंभाल, मॉडलटाउन माहेश्वरी सभा अध्यक्ष नंदलाल रांदड समेत अन्य लोग मौजूद थे। समिति के सुरेश जिंदल ने कार्यक्रम के अंत में आभार प्रकट किया।
SURAT NEWS DAYRI: श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में शिवमहापुराण कथा
कश्मीर में बालिका शिक्षा पर दिया जोर


सूरत. सूरत के एक महिला संगठन की ओर से जम्मू-कश्मीर के बांदीपुर स्थित नायदखाई कस्बे की गल्र्स स्कूल में बालिका शिक्षा का जिम्मा उठाया है। गत तीन वर्षों से जारी इस मुहिम की जानकारी लेने एक सोच फाउंडेशन की सदस्य महिलाएं प्रदेश से धारा 370 की समाप्ति के तीन वर्ष पूर्ण होने के मौके पर वहां पहुंची। इस संबंध में संगठन की संस्थापक ऋतु राठी ने बताया कि कुछ समय पहले जम्मू-कश्मीर भ्रमण के दौरान भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स के सहयोग से बांदीपुर में बालिका शिक्षा के प्रति संस्था ने जिम्मा उठाया था। इसमें स्कूल की बच्चियों की फीस के अलावा शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध करवाना शामिल था। अभी हाल ही में संगठन की सदस्य महिलाओं ने वहां जाकर शैक्षणिक गतिविधि समेत अन्य जानकारी हासिल की है। इस दौरान राठी के अलावा जयमिश बोम्बेवाला, सुमिलोन आदि शामिल थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो