भागवत कथा की शुरुआत
सूरत. सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ की शुरुआत सोमवार से अडाजण में आनंदमहल रोड स्थित श्रेणिकपार्क सोसायटी प्रांगण में की गई है। कथा की शुरुआत में सुबह रामेश्वर महादेव मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान बालव्यास अदितिराधे समेत कथा मनोरथी मंजू विनोद पोद्दार व अन्य श्रद्धालु मौजूद थे। बाद में कथा में बालव्यास ने बताया कि भागवत कथा के आयोजन व श्रवण का लाभ वहीं ले सकता है जिस पर प्रभु श्रीकृष्ण की कृपा होती है। भागवत कथा के श्रवण से ज्ञान, भक्ति एवं वैराग्य की प्राप्ति होती है। कथा पूर्णाहुति 27 फरवरी को दोपहर में तुलसी विवाह के साथ की जाएगी।
सूरत. सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ की शुरुआत सोमवार से अडाजण में आनंदमहल रोड स्थित श्रेणिकपार्क सोसायटी प्रांगण में की गई है। कथा की शुरुआत में सुबह रामेश्वर महादेव मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान बालव्यास अदितिराधे समेत कथा मनोरथी मंजू विनोद पोद्दार व अन्य श्रद्धालु मौजूद थे। बाद में कथा में बालव्यास ने बताया कि भागवत कथा के आयोजन व श्रवण का लाभ वहीं ले सकता है जिस पर प्रभु श्रीकृष्ण की कृपा होती है। भागवत कथा के श्रवण से ज्ञान, भक्ति एवं वैराग्य की प्राप्ति होती है। कथा पूर्णाहुति 27 फरवरी को दोपहर में तुलसी विवाह के साथ की जाएगी।

सूरत. मारवाड़ गौड़ ब्राह्मण संस्थान की ओर से आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह का आयोजन रविवार शाम गोडादरा स्थित एसएमसी मैदान में किया गया। इस मौके पर विजेता गौड़ स्टार व उपविजेता गौड़ फाइटर टीम के अलावा बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले समाज के खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान कई आमंत्रित मेहमान व आयोजक परिवार के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।

सूरत. लायंस क्लब सूरत सिल्कसिटी ने उमरा पुलिस थाने के महिला विभाग में वाटरकुलर भेंट में दिया है। इस दौरान क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों के अलावा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
