scriptSURAT NEWS DAYRI: शिवालयों में गूंजने लगा बम-बम-भोले | SURAT NEWS DAYRI: The bomb-bomb-naive started resonating in the pagoda | Patrika News

SURAT NEWS DAYRI: शिवालयों में गूंजने लगा बम-बम-भोले

locationसूरतPublished: Jul 25, 2021 08:56:29 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

शिवभक्ति का पवित्र श्रावण मास श्रावण कृष्ण प्रतिपदा रविवार से प्रारम्भ हो गया और भगवान भोलेनाथ के श्रद्धालुओं ने कोविड-19 की गाइडलाइन के मुताबिक देवाधिदेव महादेव की शिवालय पहुंचकर जलाभिषेक कर पूजा-आराधना की

SURAT NEWS DAYRI: शिवालयों में गूंजने लगा बम-बम-भोले

SURAT NEWS DAYRI: शिवालयों में गूंजने लगा बम-बम-भोले

सूरत. शिवभक्ति का पवित्र श्रावण मास श्रावण कृष्ण प्रतिपदा रविवार से प्रारम्भ हो गया और भगवान भोलेनाथ के श्रद्धालुओं ने कोविड-19 की गाइडलाइन के मुताबिक देवाधिदेव महादेव की शिवालय पहुंचकर जलाभिषेक कर पूजा-आराधना की। इस मौके पर कई स्थलों पर जलाभिषेक के आयोजन भी किए गए।
देवाधिदेव महादेव की विशेष भक्ति-आराधना का श्रावण मास रविवार से शुरू हो गया और इस दौरान श्रद्धालु शिवभक्तों ने कोविड-19 की गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए शहर व आसपास के शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इस दौरान शिवालय समेत मंदिरों में श्रद्धालु हर-हर भोले का नाद भी करते रहे और ऊं नम: शिवाय के मंत्रजाप के साथ उन्होंने भगवान शिव का दुग्धमिश्रित जल से अभिषेक किया। श्रावण अमावस्या के बाद शिवभक्ति के दौर में स्थानीय गुजराती व मराठी श्रद्धालु भी शामिल हो जाएंगे। वहीं, कोविड-19 की वजह से ज्यादातर बड़े आयोजन स्थगित कर दिए गए हैं।









स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

सूरत. लायंस क्लब ऑफ सूरत मिडवेस्ट की ओर से निजी क्लीनिक में रविवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान डॉ. रुचि अग्रवाल, डॉ. नरेंद्र तंवर, डॉ. विभा तंवर आदि ने पौने दो सौ लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में लोगों के मधुमेह, बीएमआई, ईसीजी, ब्लडप्रेशर की जांच की गई। इस मौके पर क्लब की निशी अग्रवाल, वर्षा गोरीसरिया, सिल्विया जैन, रश्मि साबू, राजकुमार, लता अभानी आदि मौजूद थे।

अष्टगव्य से होगा शिव अभिषेक


सूरत. श्रावण मास के उपलक्ष में श्रीसालासर हनुमान सेवा समिति की ओर से भगवान भोलेनाथ काा पहले सोमवार को अष्टगव्य से अभिषेक किया जाएगा। समिति ने बताया कि शहर के विभिन्न दस शिवालयों में श्रावण के पहले सोमवार के मौके पर अष्टगव्य से अभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और इसके लिए रविवार को अष्टगव्य तैयार किया गया। इस दौरान जलवंत टाउनशिप स्थित मंदिर प्रांगण में समिति संरक्षक विनोद राठी, नंदकिशोर मुंदड़ा, चंपालाल दाधीच, पवन गांधी, राजेंद्र पारीक समेत अन्य मौजूद थे।
SURAT NEWS DAYRI: शिवालयों में गूंजने लगा बम-बम-भोले
1100 यूनिट रक्त संग्रहित


सूरत. करगिल विजय दिवस के उपलक्ष में रविवार को शहर के वराछा क्षेत्र में रोटरी क्लब ऑफ सूरत ईस्ट व जय जवान नागरिक समिति की ओर से मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शहर के ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को ध्यान में रख करगिल विजय दिवस के उपलक्ष में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर के दौरान 1100 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस दौारन क्लब व समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के अलावा आमंत्रित मेहमानों में महापौर हेमाली बोघावाला, संतोष प्रधान, सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर बीएस मेहता, उद्योगपति लवजी डालिया, दिनेश नावडिय़ा, कानजी भालाळा आदि मौजूद थे।
SURAT NEWS DAYRI: शिवालयों में गूंजने लगा बम-बम-भोले
रक्तदान शिविर का आयोजन


सूरत. तेरापंथ युवक परिषद, सूरत की पहली कार्यकारिणी सभा के मौके पर रविवार को सिटीलाइट स्थित नेमिनाथ सोसायटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान 21 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद ब्रजेश उनड़कट, दीपक रांका, हरीश सालेचा, आकाश लुनिया आदि मौजूद थे।
SURAT NEWS DAYRI: शिवालयों में गूंजने लगा बम-बम-भोले
एयरपोर्ट पर पौधारोपण


सूरत. महावीर इंटरनेशनल एपेक्स के ग्रीन एंड क्लीन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत रविवार सुबह सूरत एयरपोर्ट परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट डायरेक्टर अमन सैनी, संस्था के अंतर्राष्ट्रीय सचिव अनिल जैन, बसंत खेतान, गणपत भंसाली, सुरेंद्र मरोठी, संदीप डांगी, मुकेश जैन, राकेश श्रीश्रीमाल, हस्तीमल बांठिया, ऋतु राठी, दीपिका कलंत्री, राजीव कोठारी समेत अन्य मौजूद थे। इससे पूर्व सिटीलाइट स्थित सब्जी मंडी परिसर में भी पौधे रोपे गए।
SURAT NEWS DAYRI: शिवालयों में गूंजने लगा बम-बम-भोले
मंत्र दीक्षा कार्यक्रम आयोजित


सूरत. तेरापंथ युवक परिषद, परवत पाटिया की ओर से रविवार सुबह परवत पाटिया स्थित तेरापंथ भवन में मंत्र दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन साध्वी ज्योतिप्रज्ञा व मानसप्रज्ञा के सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम के दौरान 70 बालकों ने नमस्कार महामंत्र के सामूहिक गान के साथ मंत्र दीक्षा ग्रहण की। इस दौरान अध्यक्ष चंद्रप्रकाश परमार, कमल पुगलिया, ज्ञान कोठारी, ललिता पारेख समेत अन्य मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो