सूरत

SURAT NEWS DAYRI: समारोह में बरसा स्नेह का रंग

अखिल आंजणा (चौधरी) प्रगति मंडल ट्रस्ट की ओर से एकता व स्नेहमिलन समारोह का आयोजन

सूरतDec 20, 2022 / 08:38 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI: समारोह में बरसा स्नेह का रंग

सूरत. अखिल आंजणा (चौधरी) प्रगति मंडल ट्रस्ट की ओर से एकता व स्नेहमिलन समारोह का आयोजन रविवार को नानीवेड-डभोली स्थित मोरली फार्म पर किया गया। समारोह के दौरान आंजणा चौधरी समाज के सामाजिक विकास व शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी आगंतुक मेहमानों व समाज के पदाधिकारियों ने दी। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समारोह में अखिल भारतीय आंजणा महासभा के अध्यक्ष वीरजी दानसुंग जुड़ाल, धानेरा के पूर्व विधायक जोइताभाई पटेल, आंजणा समाज सूरत के अध्यक्ष जीके चौधरी, मोहन भाटिया, फळजी चौधरी, जेपी भटोण, वीडी चौधरी, महेन्द्र संग्राम पटेल, महादेव वजाभाई चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
सालासर हनुमान सेवा मंडल का वार्षिकोत्सव 8 जनवरी को


सूरत. श्रीसालासर हनुमान सेवा मंडल का 19वां वार्षिक महोत्सव 8 जनवरी को कई कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। मंडल के ट्रस्टी सुमनकुमार गोयल व अध्यक्ष बंटी गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम परवत पाटिया में आई माता रोड स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में सुबह 9 बजे से शुरू होकर रात्रि 10 बजे तक चलेगा। सुबह 9 बजे मॉडलटाउन मानस मंडल द्वारा सुंदरकांड पाठ होगा और दोपहर में आयोजित भजन संध्या में कोलकाता के भजन गायक विजय सोनी व जयपुर की किरण शर्मा तथा स्थानीय कलाकार भजनों से बाबा को रिझाएंगे। सचिव तुलसीदास हेडाव ट्रस्टी प्रदीप लालानी ने बताया कि वार्षिकोत्सव में गोविन्द गोयल, आलोक अग्रवाल तथा भगवान चांडक समारोह अध्यक्ष होगें। समारोह में श्रंृगारित झांकी, अखंड ज्योत, छप्पन भोग, सवामणि, भंडारा, महाप्रसादी आदि के आयोजन होंगे।
द्वारिका दर्शन कर सूरत लौटे

सूरत. सोहम परिवार ट्रस्ट की ओर से दो दिवसीय द्वारका यात्रा पूरी कर श्रद्धालुओं का दल मंगलवार को सूरत लौटा। यात्रा के दौरान दल में शामिल 65 श्रद्धालु महिला-पुरुष द्वारका, बेटद्वारका, रुकमणि मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग आदि के दर्शन किए।

जरुरतमंद बच्चों को दी सिलाई मशीन

सूरत. लायंस क्लब ऑफ सूरत अठवालाइंस द्वारा शाखा के स्थापना दिवस के मौके पर पीपलोद में सूरत महानगरपालिका द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूल नंबर 3 और 4 में बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चार सिलाई मशीनें भेंट की गई। क्लब के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि इससे रोजाना 50 बच्चों को सिलाई सीखने में मदद मिलेगी। सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम के दौरान क्लब के सचिव संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष ललित जैन व स्कूल स्टाफ मौजूद था।
पिकनिक में बिखरे कई रंग

सूरत. नववर्ष के आगमन मौके पर अग्रवाल विकास ट्रस्ट, महिला शाखा की ओर से पिकनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर शाखा सदस्य महिलाओं ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान सुधा चौधरी, सुषमा दारुका, सुनीता जालान, दीपिका झुनझुनवाला, लीना चौधरी, डिंपल अग्रवाल आदि मौजूद थी।
SURAT NEWS DAYRI: समारोह में बरसा स्नेह का रंग
विजेता टीम को मिली ट्रॉफी


सूरत. अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई की ओर से वुमेंस क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन सोमवार को वेसू क्षेत्र में किया गया। टूर्नामेंट में छह टीमों ने भाग लिया और विजेता टीम को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्था के रमेश लोहिया, मनीषा कजारिया, रश्मि लाठ, लक्ष्मी अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल आदि मौजूद रही।

Home / Surat / SURAT NEWS DAYRI: समारोह में बरसा स्नेह का रंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.