सूरत

SURAT NEWS DAYRI: बैठक में बनाई गौ सेवार्थ कार्यक्रम की योजना

गौ कथा का आयोजन 20 से 24 अगस्त तक परवत पाटिया स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में किया जाएगा

सूरतJul 18, 2022 / 09:51 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI: बैठक में बनाई गौ सेवार्थ कार्यक्रम की योजना

सूरत. राजस्थान की विभिन्न गौशाला के सहायतार्थ श्रीसालासर हनुमान सेवा समिति की ओर से गौ कथा का आयोजन 20 से 24 अगस्त तक परवत पाटिया स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में किया जाएगा। गौ कथा की तैयारी के सिलसिले में रविवार आयोजक समिति व अन्य सहयोगी संस्थाओं की बैठक रखी गई। बैठक में बताया कि 20 अगस्त से पांच दिवसीय गौ कथा का श्रवण साध्वी कपिला सरस्वती दीदी श्रद्धालुओं को कराएगी बैठक में कथा के यजमान के रूप में जगदीश प्रसाद, विनोद राठी, भगवान चांडक, लूणकरण राठी, सुशील अग्रवाल आदि को शामिल किया गया। बैठक में गौ कथा समिति का गठन भी किया गया और इसमें मुख्य संयोजक दामोदर गौड़, सहसंयोजक अजय मारू, पवन गांधी, रतन प्रजापत, कोष व्यवस्थापक हरीश मुंदड़ा, प्रचार-प्रसार मुख्य प्रभारी गोपाल रावल व सलाहकार समिति में परसराम मुंदड़ा को मनोनीत किया गया है। बैठक में बताया गया कि कथा की शुरुआत में 20 अगस्त को शोभायात्रा निकाली जाएगी और आयोजन के दौरान सर्व धर्म संस्था, विप्र फाउंडेशन, सुरभि सेवा संस्थान, राजपुरोहित युवा फाउंडेशन, श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ, राजस्थान रावल ब्राह्मण समाज, विप्र सेना आदि सामाजिक व धार्मिक संगठन शामिल रहेंगे। महिला संगठन में मुख्य प्रबंधन सुनीता राठी, सुमन असावा, रानू वैष्णव, रेणु सोनी, कैलाश गौड, बबीता मारू, अंजू बंग, मनीषा बलदेवा, उर्मिला बियानी, मैना तेला आदि शामिल की गई है।






बिहार विकास परिषद के धर्मेशसिंह बने अध्यक्ष

सूरत. बिहार विकास परिषद की नई कार्यकारिणी का गठन सोमवार को परिषद के अडाजण स्थित कार्यालय में किया गया। इसमें बिहार विकास परिषद के नए अध्यक्ष के रूप में धर्मेशसिंह को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। बैठक में दुर्गा पूजा महोत्सव-2022 के लिए पूजा संयोजक के रूप में लोकेंद्रसिंह को मनोनीत किया गया। इस दौरान परिषद के चेयरमैन केके शर्मा, पूर्व अध्यक्ष दिलीप शाह, अमलेश सिंह, रमेश तिवारी, अनिल मिश्र, संजय सिंह, विनोद पांडेय, राजेंद्र उपाध्याय, मंजू सिंह, शम्भू सिंह आदि मौजूद थे।

कार्बन वॉरियर्स बनी विजेता


सूरत. वेसू स्थित कैपिटल ग्रीन सोसायटी द्वारा कैपिटल ग्रीन बॉक्स क्रिकेट लीग-1 का दो दिवसीय आयोजन शनिवार से किया गया। टूर्नामेंट 12 टीमों ने भाग लिया और फाइनल मैच रविवार देर रात कार्बन वॉरियर्स एवं निकुंज ग्लेडिएटर्स के बीच खेला गया। इसमें कार्बन वॉरियर्स टीम विजयी रही। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज एवं बेस्ट बॉलर का खिताब सुजीत दोदराजका को दिया गया। आयोजन में लीग के प्रियांशु खेतान, अभिषेक पोद्दार, आशीष अग्रवाल, सिद्धार्थ पोद्दार, आदर्श जैन, आयुष जैन, मयंक कोठारी सहित अनेकों सदस्यों का योगदान रहा।
बैठक में बनाई टूर्नामेंट की योजना


सूरत. आगरा मंडल नागरिक संघ की ओर से पहला बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट की योजना रविवार को आयोजित संघ की बैठक में बनाई गई। बैठक में संघ के पदाधिकारियों समेत अन्य सदस्य शामिल रहे और पहले बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट की टीम, नियम, स्थल समेत अन्य आवश्यक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। इस मौके पर मेहमान के रूप में सांवरप्रसाद बुधिया, कैलाश हाकिम, राजेश भारुका आदि भी मौजूद थे।
SURAT NEWS DAYRI: बैठक में बनाई गौ सेवार्थ कार्यक्रम की योजना
साधारण सभा में बताई सालाना गतिविधि


सूरत. अणुव्रत समिति ग्रेटर, सूरत की वार्षिक साधारण सभा सिटीलाइट स्थित तेरापंथ भवन में आयोजित की गई। सभा में समिति के अध्यक्ष विजयकांत खटेड़ ने स्वागत उद्बोधन के बाद समिति के कार्यों की जानकारी दी। मंत्री सुनील श्रीश्रीमाल ने सालभर के कार्यक्रमों की जानकारी साधारण सभा में मौजूद सदस्यों के समक्ष रखी। समिति के कोषाध्यक्ष जितेंद्र छाजेड़ ने आय-व्यय की जानकारी दी। साधारण सभा के दौरान अणुविभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सुराणा, गुजरात प्रभारी अरविंद शाह, सह मैनेजिंग ट्रस्टी अनिल बोथरा, सूरत सभा अध्यक्ष नरपत कोचर, बालचंद बैताला, नेमीचंद कावडिय़ा, रतनलाल भलावत, प्रकाश छाजेड़, संजय बोथरा, नवनीत नादरेचा, राजेन्द्र बरडिय़ा, मंजू भंसाली, रंजू दुग्गड़, सुनीता सुराणा, रीटा परमार, सरोज सेठिया, गौतम ढेलडिय़ा, गौतमचंद गादिया, कुंदनमल तलेसरा, जयंतीलाल कोठरी, ज्ञानचंद कोठरी, अर्जुनलाल मेड़तवाल, अल्का सांखला, राकेश चौरडिय़ा आदि मौजूद थे।

Home / Surat / SURAT NEWS DAYRI: बैठक में बनाई गौ सेवार्थ कार्यक्रम की योजना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.