सूरत. माहेश्वरी मुस्कान महिला मंडल की ओर से दो दिवसीय मुस्कान मेला 29 व 30 जून को सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित किया जाएगा। दो दिवसीय मेले के दौरान इंदौर, कोटा, बनारस की साडिय़ां, राजस्थान ट्रेडिशनल सामान, कोलकाता की कुर्तियां, बनारसी दुपट्टे, राखियां, गिफ्ट आइटम, कान्हा पोशाक, खाने-पीने की स्टॉल लगाई जाएगी। मुस्कान मेला सुबह 10 से रात 8 बजे तक चलेगा और इसमें शोपिंग के साथ दादी के हाथ का चुर्ण व गुलकंद का स्वाद भी चखने को मिलेगा। मेले से अर्जित आय सामाजिक सेवा कार्यों में खर्च की जाएगी।
संत टेंऊराम चालीसा उत्सव शुरू
सूरत. सिंध के महान संत व प्रेमप्रकाश पंथ के संप्रदाचार्य सद्गुरु स्वामी टेंऊराम चालीसा उत्सव गुरुवार से सिटीलाइट स्थित प्रेमप्रकाश आश्रम प्रांगण में प्रारम्भ किया है। 40 दिवसीय उत्सव के दौरान स्वामी ब्रह्मानंद शास्त्री के सानिध्य में प्रेमप्रकाश आश्रम समेत सिंधी समाज के अनुयायियों के घर में सत्संग-भजन-कीर्तन का दौर गुरुवार से प्रारम्भ हो गया है और इसमें गुरुवार रात्रि मेंवेसू स्थित वास्तुग्राम सोसायटी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सूरत. सिंध के महान संत व प्रेमप्रकाश पंथ के संप्रदाचार्य सद्गुरु स्वामी टेंऊराम चालीसा उत्सव गुरुवार से सिटीलाइट स्थित प्रेमप्रकाश आश्रम प्रांगण में प्रारम्भ किया है। 40 दिवसीय उत्सव के दौरान स्वामी ब्रह्मानंद शास्त्री के सानिध्य में प्रेमप्रकाश आश्रम समेत सिंधी समाज के अनुयायियों के घर में सत्संग-भजन-कीर्तन का दौर गुरुवार से प्रारम्भ हो गया है और इसमें गुरुवार रात्रि मेंवेसू स्थित वास्तुग्राम सोसायटी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पिकनिक कार्यक्रम में लिया भाग
सूरत. श्रीश्याम प्रचार मंडल महिला इकाई की ओर से पिकनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान इकाई सदस्य व पदाधिकारी महिलाओं ने हाउजी समेत अन्य आयोजनों में भाग लिया। पिकनिक कार्यक्रम में इकाई अध्यक्ष संतोष गाडिया, सचिव शालु खदरिया समेत अन्य कई पदाधिकारी व सदस्य महिलाएं मौजूद थी।
सूरत. श्रीश्याम प्रचार मंडल महिला इकाई की ओर से पिकनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान इकाई सदस्य व पदाधिकारी महिलाओं ने हाउजी समेत अन्य आयोजनों में भाग लिया। पिकनिक कार्यक्रम में इकाई अध्यक्ष संतोष गाडिया, सचिव शालु खदरिया समेत अन्य कई पदाधिकारी व सदस्य महिलाएं मौजूद थी।