सूरत

SURAT NEWS: कर भुगतान में राहत देने की मांग

-कारोबार की मौजूदा स्थिति में गतवर्ष के समान इस बार भी मनपा दे राहत

सूरतApr 18, 2021 / 08:34 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS: कर भुगतान में राहत देने की मांग

सूरत. पिछले वर्ष जैसे ही हालात कोरोना महामारी से इस बार भी मार्च महीने की शुरुआत से ही बने हुए हैं, ऐसी स्थिति में शहर के कारोबारियों समेत आमजन को महानगरपालिका को सभी तरह के संपत्ति कर (प्रोपर्टी टैक्स) में राहत दिए जाने की मांग उठने लगी है।
गतवर्ष कोरोना महामारी और लॉकडाउन जैसी परिस्थिति में महानगरपालिका ने आमजन की आर्थिक स्थिति को समझते हुए 31 अगस्त तक प्रोपर्टी टैक्स जमा कराने पर 30 फीसदी राहत दी थी और उस दौरान अधिकांश लोगों ने मनपा की इस नीति से सहूलियत ली थी। अब एक बार फिर से गतवर्ष जैसे ही हालात नए वित्त वर्ष 2021-22 की शुरुआत होते ही मार्च महीने से बन गए हैं और ऐसी स्थिति में महानगरपालिका को शहरवासियों को फिर से राहत देनी चाहिए। इस संबंध में सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन के प्रमुख नरेंद्र साबू ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी के प्रकोप से शहर का प्रत्येक परिवार आर्थिक स्तर पर जूझ रहा है और ऐसे में आमजन की सहूलियत के लिए मनपा को गतवर्ष के समान ही इस बार भी 31 अगस्त तक सभी तरह के संपत्ति कर का भुगतान पर 30 फीसदी की राहत प्रदान करनी चाहिए।

Home / Surat / SURAT NEWS: कर भुगतान में राहत देने की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.