SURAT NEWS: बाजार में बरसेगा धन-धान्य, धनतेरस आज
सूरतPublished: Nov 02, 2021 09:38:15 am
मंगलवार से प्रारम्भ होगा पंचोत्सव पर्व, दीपावली महापर्व का शहरभर में दिखने लगा उल्लास


SURAT NEWS: बाजार में बरसेगा धन-धान्य, धनतेरस आज
सूरत. दीपावली का पंचोत्सव पर्व मंगलवार को धन त्रयोदशी के साथ प्रारम्भ हो जाएगा और लोग कुबेरजी व धन्वतंरी भगवान की विशेष पूजा-आराधना करेंगे। मंगलवार धनतेरस से प्रारम्भ होने वाले पंचोत्सव पर्वके दौरान प्रतिदिन नया त्योहार लोग मनाएंगे और कार्तिक अमावस्या गुरुवार को दीपावली की खुशियां चहुंओर बिखरेगी। वहीं, सोमवार को दक्षिण गुजरात के वनवासी बहुल इलाके में वाघबारस का त्योहार मनाया गया।
दीपोत्सव पर्व मनाने की परम्परा मंगलवार को धनतेरस से प्रारम्भ होगी और इस मौके पर शहर में स्वास्थ्य के देव धन्वतंरी की पूजा-अर्चना के साथ ही प्रवास पर जाने वाले ज्यादातर लोग महालक्ष्मी पूजन भी विभिन्न मुहूर्त में करेंगे। धनतेरस के मौके पर विभिन्न राशियों के जातक अलग-अलग काल में लग्न मुताबिक श्रेष्ठ मुहूर्त में पूजा करेंगे। लोगों ने धनतेरस एवं महालक्ष्मी पूजन के लिए सभी तरह की आवश्यक सामग्री के अलावा नए वस्त्र, पटाखे, मिठाई आदि की खरीदारी कर ली है। रविवार के बाद सोमवार को भी बाजार में खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। मंगलवार को धनतेरस की पूजा से शुरू होने वाले दीपोत्सव पर्व के मौके पर बुधवार को रूप चतुर्दशी और नरक चतुर्दशी की पूजा की जाएगी। गुरुवार को दीपावली पर्व के अवसर पर घर-घर रोशनी के दीप झिलमिलाएंगे और लोग लक्ष्मी माता की विधि-विधान से लग्न मुताबिक मुहूर्त में पंडितों से पूजा करवाएंगे। इसके बाद शुक्रवार को अन्नकूट, गोवर्धन पूजा व शनिवार को भाईदूज का पर्व मनाया जाएगा।