272 यूनिट रक्त संग्रहित
सूरत. निरंकारी मिशन के बाबा गुरबचनसिंह की स्मृति में सोमवार को मानव एकता दिवस मनाया गया और सूरत समेत देशभर के 272 शहर-कस्बों में रक्तदान शिविर के आयोजन किए गए। शहर के पांडेसरा क्षेत्र में संत निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित शिविर में न्यू सिविल होस्पीटल ब्लड बैंक व स्मीमेर होस्पीटल ब्लड बैंक टीम के सहयोग से 272 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। मुख्य कार्यक्रम समालखा में माता सुदीक्षा महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया और देशभर में 50 हजार से अधिक यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
सूरत. निरंकारी मिशन के बाबा गुरबचनसिंह की स्मृति में सोमवार को मानव एकता दिवस मनाया गया और सूरत समेत देशभर के 272 शहर-कस्बों में रक्तदान शिविर के आयोजन किए गए। शहर के पांडेसरा क्षेत्र में संत निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित शिविर में न्यू सिविल होस्पीटल ब्लड बैंक व स्मीमेर होस्पीटल ब्लड बैंक टीम के सहयोग से 272 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। मुख्य कार्यक्रम समालखा में माता सुदीक्षा महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया और देशभर में 50 हजार से अधिक यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
