scriptSURAT NEWS:पीपीएल-3 क्रिकेट टूर्नामेंट में लगा विप्र समाज का मेला | SURAT NEWS: Fair of Vipra Samaj organized in PPL-3 cricket tournament | Patrika News

SURAT NEWS:पीपीएल-3 क्रिकेट टूर्नामेंट में लगा विप्र समाज का मेला

locationसूरतPublished: Jan 28, 2022 10:45:52 am

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

चार दिवसीय टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे समाज के हजारों युवा खेलप्रेमी

SURAT NEWS:पीपीएल-3 क्रिकेट टूर्नामेंट में लगा विप्र समाज का मेला

SURAT NEWS:पीपीएल-3 क्रिकेट टूर्नामेंट में लगा विप्र समाज का मेला

सूरत. गोडादरा स्थित मनपा ग्राउंड पर बुधवार शाम खेले गए रोमांचक क्रिकेट मुकाबले में राजपुरोहित समाज की टीम और सारस्वत समाज की टीम के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला गया। मुकाबले में राजपुरोहित समाज की टीम ने परशुराम प्रीमियर लीग-3 क्रिकेट टूर्नामेंट खिताब पर कब्जा जमाया।
विप्रसेना व श्रीराष्ट्रीय ब्राह्मण परशुराम सेना के संयुक्त उपक्रम में आयोजित चार दिवसीय टूर्नामेंट का समापन समारोह सामाजिक सरोकार के रक्तदान शिविर के साथ किया गया और इस मौके पर 60 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। टूर्नामेंट में सारस्वत, दाधीच, राजपुरोहित, गौड़, वैष्णव, पालीवाल मेवाड़ व मारवाड़, सेवग, खंडेलवाल, पारीक, रावल और गुर्जरगौड़ समाज के युवा खिलाडिय़ों की टीमों ने भाग लिया था। समापन समारोह में विधायक झंखना पटेल व संगीता पाटिल, यूथ फॉर गुजरात के जिग्नेश पाटिल, मनपा शासकपक्ष नेता अमितसिंह राजपूत, स्लम इम्प्रूवमेंट कमेटी चेयरमैन दिनेश राजपुरोहित, जीएसटी सहआयुक्त सतीश शर्मा, आयकर अधिकारी वासुदेव पारीक, आरएसएस के दक्षिण गुजरात सहशारीरिक प्रमुख नंदकिशोर शर्मा, पथमेड़ा गौधाम सूरत अध्यक्ष संदीप पोद्दार, राकेश कंसल के अलावा अन्य कई सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र के अग्रणी मौजूद थे।
आयोजन के दौरान आमंत्रित मेहमानों में पथमेड़ा गौधाम, सूरत के राहुल अग्रवाल, जैन समाज के महावीर गोलेच्छा, राजेन्द्र जैन, गोपाल झालाणी, राजपूत समाज के अध्यक्ष विक्रमसिंह शेखावत आदि भी मौजूद थे। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान विप्र सेना के राष्ट्रीय संरक्षक सोमदत पारीक, संरक्षक महेन्द्र शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष तोलाराम सारस्वत, प्रदेश प्रभारी दिनेश शर्मा, युवा प्रदेश महामंत्री राहुल शर्मा, जिलाध्यक्ष सज्जन महर्षि समेत अन्य ने अनुशासित आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया। आयोजन के प्रभारी यज्ञदत्त ओझा, सहप्रभारी कन्हैयालाल पालीवाल व भरत बोहरा, विप्र सेना युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष कृष्णमुरारी शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष जय शर्मा, श्रीराम सारस्वत, महावीर सारस्वत, कन्हैयालाल उपाध्याय, विप्र महिला अध्यक्षा विमलेश महर्षि, कविता तिवाड़ी आदि ने विप्र समाज के सभी प्रतियोगियों का अभिनंदन किया। टूर्नामेंट की लाइव कमेंट्री कन्हैयालाल पालीवाल, रमेश खटोड़, योगेंद्र शर्मा ने रोचक अंदाज में की।
टूर्नामेंट के सफल आयोजन में विप्रसेना की क्रिकेट कमेटी के गौरीशंकर ओझा, योगेश दाधीच, अनिल बोहरा, आनंद रामावत, जीतू उपाध्याय, प्रवीण गौड़, सुनील गौड़, प्रितेश वैष्णव, निर्मल वैष्णव, कुलदीप रिणवा, कृष्णा जोशी, दिनेश महर्षि, संदीप शर्मा, अरूण खंडेलवाल, नवीन सेवग, राहुल गौड़ समेत अन्य कई उत्साही खेलप्रेमी कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।
-सामाजिक सरोकार की भी दिखी झलक

विप्रसेना व श्रीराष्ट्रीय ब्राह्मण परशुराम सेना के संयुक्त उपक्रम में आयोजित चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह सामाजिक सरोकार के रक्तदान शिविर के साथ किया गया और इस मौके पर 60 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। इस दौरान समाज के युवाओं ने खेलभावना के साथ-साथ सामाजिक सरोकार की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए शिविर में रक्तदान भी किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो