SURAT NEWS: श्रेष्ठ मुहूर्त में विराजे विघ्नहर्ता गौरीसुत गणराज
सूरतPublished: Sep 19, 2023 09:51:55 pm
- पंडालों में दर्शन के लिए उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, जगह-जगह सेवाकार्यों के भी आयोजन :


SURAT NEWS: श्रेष्ठ मुहूर्त में विराजे विघ्नहर्ता गौरीसुत गणराज
सूरत. दस दिवसीय गणपति महोत्सव की शुरुआत गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार से सूरत समेत दक्षिण गुजरात में हर्षोल्लास के माहौल में हो गई। इस दौरान ज्यादातर आयोजकों ने सुबह श्रेष्ठ अभिजित मुहूर्त में गणपति प्रतिमाएं पंडाल, सोसायटी-अपार्टमेंट व घरों में प्रतिष्ठापित की। इस दौरान रिमझिम फुहार का दौर भी जारी रहा। पंडालों में गणपति दर्शन के लिए रोजाना रात को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी वहीं, जगह-जगह सेवा गतिविधियां भी आयोजकों की ओर से सक्रिय रहेगी।