scriptsurat news-सूरत के लिए खुश खबर | surat news- good news for surat textile industrialist | Patrika News

surat news-सूरत के लिए खुश खबर

locationसूरतPublished: Aug 25, 2019 08:54:28 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

पटना मंडी में तीज की खरीद जोरों पर

surat news-सूरत के लिए खुश खबर

surat news-सूरत के लिए खुश खबर

सूरत
सूरत के कपड़ा उद्यमियों के लिए पटना की कपड़ा मंडी महत्वपूर्ण मानी जाती है। यहां के व्यापार कैसा है इस पर से उत्तरभारत की कई मंडियों का कयास लगाया जा सकता है। पटना की कि रिटेल मंडी में इन दिनों तीज की खरीद पर जोर हैं।
पटना में तीज के त्यौहार का धार्मिक महत्व खूब अधिक होने के कारण इस त्यौहार पर लगभग सभी घरों में महिलाए साड़ी की खरीद करती है। इस कारण पटना मंडी में त्यौहार का असर अच्छा दिखा रहा है। पटना मंडी के पन्नालाल ओम प्रकाश ग्रुप के संजय पोद्दार ने व्यापार का अनुभव साझा करते हुए कहा कि इन दिनों रिटेल बाजार में तीज के कारण प्रिन्टेड साडियों की अच्छी मांग है। 800 रुपए से लेकर दो हजार रुपए की सूरत की ब्रान्डेड साडियों के लिए महिलाए मांग कर रही है। तीज की खरीद पूरी होने के बाद दुर्गापूजा, दिवाली और छठ्ठ पूजा की खरीद शुरू होगी। अन्य मंडियों में पेमेन्ट की समस्या है लेकिन अभी पटना मंडी में यह समस्या गंभीर नहीं बनी है। हालाकि ओवर डिस्पैचिंग की समस्या हमेशा से ही कपड़़ा व्यापारियों को परेशान करती रही है। थोड़ा-बहुत इस कारण मुश्किल होती है। पोद्दार ने कहा कि अच्छा और क्रिएशन का काम करने वाले व्यापारियों के पास हमेंशा की तरह इन दिनों भी अच्छा व्यापार है और उनके पास आने वाले दिनों में भी अच्छा व्यापार रहने की उम्मीद है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो