SURAT NEWS;सेकन्ड हैन्ड मशीनों के इम्पोर्ट पर लग सकता है प्रतिबंध
फिलहाल यह मामला विचाराधीन है जल्दी ही इस पर फैसला आने की उम्मीद

सूरत
केन्द्र सरकार घरेलू टैक्सटाइल मेैन्युफेक्चर्स को बढ़ावा देने के लिए विदेश से आयातित सेकन्ड हैन्ड मशीनों के आयात पर प्रतिबंध की तैयारी में है। फिलहाल यह मामला विचाराधीन है जल्दी ही इस पर फैसला आने की उम्मीद है।
मिली जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार भारत में तैयार होने वाले कपड़ों की गुणवत्ता सुधारने और यहां के उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए यह फैसला करने जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ वर्षो पहले भारत की टैक्सटाइल इन्डस्ट्री के विकास के लिए और विदेशी टैक्नोलॉजी आयात करने के लिए पुरानी मशीनों के आयात पर सब्सिडी की घोषणा की गई थी। हालाकि इसके सामने मशीन मैन्युफैक्चरिंग संस्था और कई कपड़ा संगठनों की ओर से विरोध भी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में मशीने चीन से आयात की गई। एक अंदाज के अनुसार भारत में हर साल 35 हजार से अधिक टैक्सटाइल मशीने इम्पोर्ट होती हैं, जो कि अंदाजित 9 हजार करोड़ रुपए की होती है। इसमें ज्यादातर वीविंग की होती है। कुछ कपड़ा उद्यमियों का मानना है कि सरकार के इस फैसले से छोटे कपड़ा उद्यमियों को नुकसान सहन करना होगा, लेकिन कइयों का मानना है कि नई मशीने आने से टैक्सटाइल उद्योग का विकास होगा। कुछ मशीनें ऐसी है जो कि नई लेने पर महंगी पड़ती है ऐसी मशीनों के इम्पोर्ट पर छूट देने की बात उद्यमी कर रहे हैं। मशीन मैन्युफैक्चर रजनीकांत बचकानीवाला ने बताया कि सरकार के इस कदम से टैक्सटाइल इन्डस्ट्री का विकास होगा।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज