scriptsurat news-दक्षिण गुजरात में नहीं रुक रहा जीएसटी चोरी का खेल…. | surat news- GST evasion game is not stopping in South Gujarat .... | Patrika News

surat news-दक्षिण गुजरात में नहीं रुक रहा जीएसटी चोरी का खेल….

locationसूरतPublished: Aug 14, 2019 08:25:04 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

एक करोड़ रुपए से अधिक की ड्यूटी चोरी पकड़ीडीजीसीआई ने दक्षिण गुजरात में छह स्थानों पर छापेमारी की

file

surat news-दक्षिण गुजरात में नहीं रुक रहा जीएसटी चोरी का खेल….

सूरत
डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विस टैक्स इन्टिलेजिन्स, सूरत ने पिछले दिनों दक्षिण गुजरात में छह स्थानों पर छापेमारी कर एक करोड़ रुपए से अधिक की ड्यूटी चोरी का पर्दाफाश किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डिपार्टमेन्ट को मिली जानकारी के आधार पर अधिकारियों ने एक 100 प्रतिशत ईओयु युनिट संचालक के वापी, सिलवासा, दादरा और राखोली में छह स्थानों पर छापा मारा था। छापे की कार्रवाई के दौरान विभाग ने तमाम स्थानों से बड़े पैमाने पर दस्तावेज जब्त किए। जांच के दौरान इस उद्यमी ने बड़ी रकम का जीएसटी और एक्साइज ड्यूटी और कस्टम ड्यूटी चोरी किए होने का खुलासा हुआ। अधिकारियों ने इस उद्यमी के लेजर अकाउंट में जमा एक करोड़ रुपए की क्रेडिट रिकवर कर ली। इसके अलावा जब्त किए दस्तावेजों की जांच की जा रही है। विभाग का मानना है कि यहां से बड़ी रकम की करचोरी पकड़ा सकती है। अधिकारियों ने इस उद्यमी से जुड़े अन्य के यहां भी जांच शुरू की है।

ट्रेंडिंग वीडियो