scriptsurat news- गुजरात सरकार ने भी नहीं की सूरत के उद्यमियों को इज्जत?? | surat news-Gujarat government does not even respect the entrepreneurs | Patrika News
सूरत

surat news- गुजरात सरकार ने भी नहीं की सूरत के उद्यमियों को इज्जत??

गुजरात इन्डस्ट्रीयल पोलिसी में सूरत की संस्थाओं को स्थान नहीं

सूरतAug 02, 2019 / 09:11 pm

Pradeep Mishra

file

surat news- गुजरात सरकार ने भी नहीं की सूरत के उद्यमियों को इज्जत??

सूरत
दिसंबर में समाप्त हो रही गुजरात इन्डस्ट्रीयल पोलिसी को फिर से बनाने के लिए नोमिनेट की गई विविध कमेटियों में से सूरत की एक भी व्यापारिक संगठन को स्थान नहीं मिला इस कारण संगठनों में नाराजगी है।
बताया जा रहा है कि राज्य सरकार की उन्डस्ट्रीयल पोलिसी को नए सिरे से बनाने के लिए राज्य भर से विविध व्यापारिक संगठनों को शामिल किया गया है, लेकिन सूरत जो कि डायमंड और टैक्सटाइल का गढ़ है यहां से किसी भी संस्था को सुझाव देने के लिए कमेटी में नहीं रखा गया है। कुछ दिनों पहले भी इसी तरह से गुजरात टैक्सटाइल पोलिसी में नए यूनिटों को कम कीमत की बिजली की छूट दी गई, जबकि पुराने यूनिटों को वंचित रखा गया था। मंदी से प्रभावित सूरत के कपड़ा उद्योग और हीरा उद्योग को गुजरात इन्डस्ट्रीयल पोलिसी से बड़ी उम्मीद है, लेकिन सूरत की किसी भी व्यापारिक संगठन को सुझाव के लिए कमेटी में शामिल नहीं किए जाने से निराश हैं। वह इस मुद्दे पर राज्य सरकार से चर्चा करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो