scriptSURAT NEWS: सज गए गुरुद्वारे, बंटेगा गुरु का लंगर और जारी अखंड कीर्तन | SURAT NEWS: Gurdwaras decorated, the Guru's anchor and unbroken kirtan | Patrika News

SURAT NEWS: सज गए गुरुद्वारे, बंटेगा गुरु का लंगर और जारी अखंड कीर्तन

locationसूरतPublished: Nov 29, 2020 08:37:09 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

सूरत में भटार, नानपुरा, उधना, सुमूलडेयरी रोड आदि पर गुरुद्वारों में झिलमिलाई रोशनी की बांदनवार
 

SURAT NEWS: सज गए गुरुद्वारे, बंटेगा गुरु का लंगर और जारी अखंड कीर्तन

SURAT NEWS: सज गए गुरुद्वारे, बंटेगा गुरु का लंगर और जारी अखंड कीर्तन

सूरत. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गुरु श्रीगुरुनानक देव की जयंती पर 551वां प्रकाश उत्सव सोमवार को मनाया जाएगा। इस अवसर पर शहर के सभी गुरुद्वारों में विशेष सजावट की गई है और कई धार्मिक कार्यक्रम जारी है। सभी आयोजन कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुरूप प्रबंधन समितियों की ओर से किए जा रहे हैं।
सिखों के प्रथम गुरु श्रीगुरुनानक देव के 551वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में शहर के भटार रोड पर गुरुद्वारा श्रीगुरु तेगबहादुरसाहिब व गुरुद्वारा श्रीगुरु रामदाससाहिब के अलावा उधना में गुरुद्वारा श्रीगुरु नानकवाड़ी, सुमूलडेयरी रोड पर गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंहसभा, नानपुरा में गुरुद्वारा श्रीबाबा हरनामदास धाम आदि में विशेष सजावट व रोशनी के अलावा अन्य कई धार्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। शहर के विभिन्न गुरुद्वारों में श्रीगुरुनानक देव के 551वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में श्रीगुरुग्रंथसाहिब के अखंड पाठ, श्रीसुखमनीसाहिब के पाठ, गुरुबानी आदि के आयोजन जारी है वहीं, सोमवार को संकीर्तन परिक्रमा, श्रीगुरुग्रंथसाहिब के अखंड पाठ की पूर्णाहुति, आरती, गुरुबानी, साध संगत की ओर से शबद-कीर्तन सुबह में होंगे और दोपहर में पुष्पवर्षा, बधाइयां आदि के आयोजन किए जाएंगे।
-रात्रि के कार्यक्रम रखें स्थगित

प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर गुरु श्रीगुरुनानक देव की जयंती पर मनाए जाने वाले प्रकाश उत्सव के उपलक्ष विभिन्न गुरुद्वारों में रात्रि के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे, जिन्हें इस बार कोरोना महामारी की वजह से स्थगित रखा गया है। भटार रोड पर गुरुद्वारा श्रीगुरु तेगबहादुर साहिब प्रबंधन कमेटी व श्रीगुरुनानकदेव होस्पीटल प्रबंधन समिति ट्रस्ट की देखरेख में गुरुद्वारा श्रीगुरु तेगबहादुरसाहिब में सुबह से शाम तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और इस दौरान गुरु के लंगर में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
SURAT NEWS: सज गए गुरुद्वारे, बंटेगा गुरु का लंगर और जारी अखंड कीर्तन
-गुरुद्वारों में की है कई तैयारियां

श्रीगुरुनानक देव के 551वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में शहर के भटार रोड पर गुरुद्वारा श्रीगुरु तेगबहादुरसाहिब व गुरुद्वारा श्रीगुरु रामदाससाहिब के अलावा उधना में गुरुद्वारा श्रीगुरु नानकवाड़ी, सुमूलडेयरी रोड पर गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंहसभा, नानपुरा में गुरुद्वारा श्रीबाबा हरनामदास धाम आदि में विशेष तैयारियां की गई है। रविवार को श्रद्धालु महिलाओं ने गुरुद्वारा परिसर में बांदनवार के लिए कई किलो पुष्पों की मालाएं बनाई।