सूरत

surat news : कैसे ७० साल के बुजुर्ग ने युवक से की ठगी

surat news :- आरोपी गिरफ्तार

सूरतJul 18, 2019 / 09:32 pm

Dinesh M Trivedi

surat news : कैसे ७० साल के बुजुर्ग ने युवक से की ठगी

सूरत. रेलवे में नौकरी दिलवाने के बहाने एक युवक से एक लाख १० हजार रुपए की ठगी करने के आरोप में महिधरपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सलाबतपुरा बैगमवाडी निवासी अब्दुल कादर शाजापुरवाला (35) के साथ केविन चौहाण (७०) ने ठगी की। २०१५ में केविन रेलवे स्टेशन के निकट वसंत टॉकिज पर आता था। वहां अब्दुल के पिता काम करते थे। वहीं पर अब्दुल की केविन से पहचान हुई। केविन ने अपनी पहचान रेलवे के अधिकारी के रूप में देकर अब्दुल को नौकरी दिलवाने का झांसा दिया और उससे एक लाख १० हजार रुपए व उसके डॉक्युमेंट की झेरोक्स ले ली। उसके बाद वह गायब हो गया। अब्दुल ने उसके बारे में पूछताछ की लेकिन उसका कोई अता पता नहीं मिला। बुधवार को अब्दुल ने उसे सिनेमा रोड पर देखा तो पुलिस को खबर की। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और अब्दुल की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने बताया कि केविन का कोई स्थाई ठिकाना नहीं है। वह फूटपाथ पर ही रहता है। उसने अब्दुल की तरह दो और युवकों से भी रेलवे में नौकरी दिलवाने के बहाने रुपए लेना कबूल किया है। उससे युवकों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.