script

surat news-आयकर अधिकारियों ने कुछ इस तरह मनाया आयकर दिवस….

locationसूरतPublished: Jul 22, 2019 09:48:09 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

५५ से अधिक रक्त यूनिट एकत्रित हुए

file

surat news-आयकर अधिकारियों ने कुछ इस तरह मनाया आयकर दिवस….

सूरत
159वें आयकर स्थापना दिवस के अवसर पर सूरत आयकर विभाग में सिविल अस्पताल की सहायता सोमवार को स्वैच्छिक रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया। मुख्य आयकर आयुक्त संगीता सिंघ ने कैम्प का उद्घाटन किया। रक्तदान कैम्प में आयकर कर्मी सहित आम लोगों ने हिस्सा लिया और हजीरा के सीआइएसएफ यूनिट के आसिस्टन्ट कमांडेंट और अन्य जवान उपस्थित रहे। कुल 55 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इसके अलावा आयकर विभाग की ओर से मंगलवार को टैक्साथोन का आयोजन किया गया है। एसवीएनआइटी के कैम्पस सुबह 6.15 बजे शुरू होनेवाली टैक्साथोन में राज्य सरकार व केन्द्र सरकार के कर्मचारी व आम लोग रहेंगे। इसका उद्घाटन मुख्य आयकर आयुक्त संगीता सिंघ करेंगी।
चैनल पार्टनर मीट संपन्न
कॉन्सेप्ट टेक एलएलपी की ओर से अमेजिया के लाकासा लूसिडो क्लब में सोमवार को चैनल पार्टनर मीट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर अहमदाबाद आईआईएम में फेलोशिप करने वाले अबरार अली सैयद तथा सेतू के पूर्व चेयरमैन व चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व प्रमुख हेतल शाह उपस्थित रहे। चैम्बर के पूर्व प्रमुख हेतल मेहता ने कहा कि नोलेज और स्कील के लिए विदेश जाना चाहिए, लेकिन वहां से पढकर भारत लौटना चाहिए। अन्य वक्ताओ ने विदेश में पढाई में आने वाली दिक्कत और उसके निवारण के लिए ओक्षी की सर्विस जैसे कि ओकोमेडेशन,फोरेक्ष, कार्ड, मनी ट्रांसफर आदि की जानकारी दी।

ट्रेंडिंग वीडियो