सूरत

CRICKET NEWS : भारतीय महिला बोर्ड एकादश की करारी हार

SURAT NEWS: Indian Women’s Board XI lose match aginst south africa- दक्षिण अफ्रीका की टीम ८३ रन से जीती
South Africa’s team won by 83 runs

सूरतSep 22, 2019 / 11:13 pm

Dinesh M Trivedi

CRICKET NEWS : भारतीय महिला बोर्ड एकादश की करारी हार

SURAT NEWS : (T20 cricket match india vs south africa)
सूरत. यहां लालभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम में रविवार को हुए टी-२० अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान दक्षिण अफ्रीकी (south africa) महिला टीम ने भारतीय बोर्ड एकादश को ८३ रन के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी। दोपहर टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने बीस ओवर में पांच विकेट खोकर १७४ रन बनाए। सलामी बल्लेबाज लीजेले ली ने ४८ गेंदों पर १० चौकों और एक छक्के की मदद से ६५ रन बनाए। अंतिम ओवरों में मिगनुन डू प्रेज ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए एक छक्के और ६ चौकों की मदद से मात्र १८ गेंद में ४० रन बनाए तथा टीम का स्कोर १७४ रन तक पहुंचाया। बोर्ड इलेवन की ओर से तरन्नुम पठान ने २३ रन देकर २ विकेट हासिल किए।
१७५ रन का लक्ष्य हासिल करने के लिए उतरी बोर्ड इलेवन की शुरुआत खराब रही। मात्र ६ रन पर उसने ४ विकेट खो दिए। बाद में भारती फूलमाली (23) और देविका वैद्य (18) के बीच ३१ रन की साझेदारी हुई, लेकिन फिर विकेटों की झड़ी लग गई। पूरी टीम मात्र ९१ रन पर ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान सूने लुस और शबनम इस्माइल ने शानदार गेंदजाबी करते हुए तीन-तीन विकेट हासिल किए। २४ सितम्बर को भारतीय महिला टीम (TEAM INDIA) का दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम के साथ पहला टी-२० (T20 cricket match india vs south africa) मुकाबला होगा।

Home / Surat / CRICKET NEWS : भारतीय महिला बोर्ड एकादश की करारी हार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.