सूरत

SURAT NEWS: शहर में जगह-जगह लगा जाम

रिंगरोड पर जाम में फंसे सैकड़ों कपड़ा व्यापारी

सूरतApr 08, 2021 / 08:43 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS: शहर में जगह-जगह लगा जाम

सूरत. रात्रि कफ्र्यू के आठ बजे से शुरू होने से पहले ही रिंगरोड पर वाहनों की रेलम-पैल का नजारा गुरुवार को दूसरे दिन भी देर शाम साढ़े सात बजे से ही देखने को मिला जो कि कफ्र्यू लगने के बाद तक जारी रहा। उधर, रिंगरोड पर सैकड़ों कपड़ा व्यापारी भी इस जाम में फंसे रहे। शहर पुलिस आयुक्त ने बुधवार से ही रात्रि कफ्र्यू के समय में बदलाव कर इसे रात आठ बजे से किया था और कफ्र्यू लगने से पहले घर पहुंचने की जद्दोजहद में शहर के अधिकांश मुख्य मार्गों समेत अन्य लिंक रोड पर शाम सात बजे के बाद से ही वाहनों की रेलमपैल बढ़ गई और वह लगातार बढ़ती ही रही। रिंगरोड कपड़ा बाजार से सहारा दरवाजा और उधना दरवाजा की तरफ जाने वाले मार्गों पर जाम के हालात और विकट नजर आए। यहां पर जाम की वजह से वाहन चींटी की गति से चलते रहे। इस संबंध में कपड़ा व्यापारी सुधीर गोयल ने बताया कि रिंगरोड कपड़ा बाजार से व्यापारी एक घंटा पहले घर के लिए निकल रहा है फिर भी वह कफ्र्यू शुरू होने से पहले घर नहीं पहुंच पा रहा है। प्रशासन को रात्रि कफ्र्यू शुरू होने के घंटेभर पहले शहरभर के मुख्य मार्गों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात कर यातायात की व्यवस्था सुधारनी चाहिए, ताकि लोग जाम में ना फंसे।

Home / Surat / SURAT NEWS: शहर में जगह-जगह लगा जाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.