scriptSURAT NEWS: Lok Sabha Speaker Om Birla praised the behavior of migrant | SURAT NEWS: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सराहा प्रवासियों का व्यवहार | Patrika News

SURAT NEWS: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सराहा प्रवासियों का व्यवहार

locationसूरतPublished: Oct 13, 2022 08:13:11 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

कोटा-बूंदी लोकसभा के सांसद व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सूरत आगमन पर बूंदी नगरपरिषद के पूर्व चेयरमैन व कपड़ा उद्यमी शोभाराम गुलाबवानी समेत अन्य हाड़ौती के प्रवासियों की ओर से बुधवार रात वेसू स्थित वास्तुग्राम सोसायटी में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया

SURAT NEWS: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सराहा प्रवासियों का व्यवहार
SURAT NEWS: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सराहा प्रवासियों का व्यवहार
सूरत. दो दिवसीय सूरत दौरे पर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार रात कहा कि गुजरात और खासकर सूरत में देशभर के लोग बसे हुए हैं। इन सभी का अपनों के प्रति जो व्यवहार है वो वास्तव में सराहनीय है। बिरला वेसू स्थित वास्तुग्राम सोसायटी में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में बोल रहे थे।
कोटा-बूंदी लोकसभा के सांसद व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सूरत आगमन पर बूंदी नगरपरिषद के पूर्व चेयरमैन व कपड़ा उद्यमी शोभाराम गुलाबवानी समेत अन्य हाड़ौती के प्रवासियों की ओर से बुधवार रात वेसू स्थित वास्तुग्राम सोसायटी में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कोटा-बूंदी व हाड़ौती के कपड़ा व्यापारियों के अलावा पूज सूरत सिंधी पंचायत, सूरत क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के अलावा अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम में ओम बिरला ने कहा कि गुजरात व सूरत की धरती सबको हरा-भरा बना देती है। यहां सभी को सम्मान मिलता है और सभी ने कड़े पुरुषार्थ से सफलता हासिल कर सूरत व गुजरात का गौरव बढ़ाया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.