scriptSURAT NEWS: निगम बस का पास लेने के लिए छात्रो की लगी लंबी कतार | SURAT NEWS: Long queues of students to get the pass of the corporation | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS: निगम बस का पास लेने के लिए छात्रो की लगी लंबी कतार

स्कूल-कॉलेज शुरू होते ही एसटी बस के कन्सेशन पास के लिए बारडोली बस स्टैंड पर छात्रों की लंबी कतार

सूरतJun 28, 2022 / 07:57 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS: निगम बस का पास लेने के लिए छात्रो की लगी लंबी कतार

SURAT NEWS: निगम बस का पास लेने के लिए छात्रो की लगी लंबी कतार

बारडोली. स्कूल-कॉलेज शुरू होते ही एसटी बस के कन्सेशन पास के लिए बारडोली बस स्टैंड पर छात्रों की लंबी कतार लगने लगी है। पिछले तीन दिनों से लंबी कतार लगने से छात्रों की पढ़ाई भी खराब हो रही है। स्कूल-कॉलेज में ही पास निकालने की व्यवस्था की गई होने का दावा राज्य पथ परिवहन निगम प्रशासन द्वारा किया जा रहा है, लेकिन इसका अमल कितना हो रहा है इसका अंदाजा बस स्टैंड पर लगी लंबी कतार से लगाया जा सकता है। स्कूल-कॉलेज के नए सत्र का प्रारम्भ होते ही एसटी बस में अप-डाउन करते छात्रों की कंसेशन पास के लिए माथापच्ची शुरू हो जाती है। सरकार के द्वारा छात्राओ को नि:शुल्क पास दिया जाता है, जबकि छात्रों को कन्सेशन दिया जाता है। खास तौर पर सत्र शुरू होते ही दूसरे या तीसरे सप्ताह में एसटी विभाग के द्वारा स्कूल-कॉलेज में ही पास इश्यू करने के लिए कर्मचारी भेजे जाते है। जिससे छात्रो का समय और पढ़ाई खराब न हो। शहर के लिनियर बस स्टैंड पर भी पास के लिए काउंटर बनाया है। पिछले तीन दिनों से यहां पर पास के लिए लंबी कतारें लग रही है। एसटी प्रशासन द्वारा तीन काउंटर होने का दावा किया गया, लेकिन वहां मौजूद छात्रों ने इस बात से इंकार कर दिया। बेटी का पास निकलवाने के लिए एसटी बस स्टैंड पर आए नीलेश ने बताया कि उनकी बेटी बारडोली की स्कूल में पढ़ाई करती है। तीन दिनों से वो पास के लिए चक्कर लगाती रही, लेकिन पास नहीं बनवा सकी तो आज मुझे मेरी नौकरी पर छुट्टी लेकर पास निकलवाने के लिए आना पड़ा। हमारा नंबर आते ही खिड़की बंद हो जाती है। उधर डिपो प्रबंधक मिलन वाढ़ेर ने बताया कि शाला कॉलेज में सुविधा दी गई फिर भी छात्र बस स्टैंड पर पास निकलवाने के लिए आते है, जिसके कारण लंबी कतार लग गई है। साथ ही उन्होंने बस स्टैंड पर तीन काउंटर की सुविधा दी गई होने की बात कही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो