
SURAT NEWS: मंत्रियों को मर्यादा में रहकर बोलना चाहिए-गहलोत
सूरत. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को सूरत में कहा कि मंत्रियों को अपनी मर्यादा में रहकर बोलना चाहिए। उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि वे जनता के चुने हुए प्रतिनिधि है और वे मर्यादित भाषा का उपयोग नहीं करेंगे तो जनता उन्हें पसंद नहीं करेगी। गहलोत ने यह बात गुरुवार सुबह सूरत एयरपोर्ट पर पत्रकारों के समक्ष कही।
पत्रकारों के साथ बातचीत में अशोक गहलोत ने कहा कि मंत्री समेत सभी को मर्यादित भाषा का ही प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि जनता अमर्यादित भाषा को पसंद नहीं करती है। मर्यादा के बाहर जाकर कोई किसी भी तरह की राजनीति करता है तो लोग उन्हें पसंद नहीं करते हैं। उन्होंने किस संदर्भ में यह टिप्पणी की है, वो मुझे पता नहीं है। हालांकि कई बार संदर्भ बदल जाते हैं। लोगों को मर्यादा रखनी चाहिए फिर वह मंत्री हो चाहे मुख्यमंत्री। गौरतलब है कि हाल ही में राजस्थान सरकार में मंत्री बने राजेंद्रसिंह गुढ़ा ने हेमामालिनी के प्रति अनर्गल टिप्पणी की थी।
Published on:
25 Nov 2021 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
