scriptSURAT NEWS: 13 तीर्थ स्थानों पर मां तापी ओढ़ेगी 108 मीटर लम्बी चुंदड़ी | SURAT NEWS: Mother Tapi will wear 108 meters long chundari at 13 pilgr | Patrika News

SURAT NEWS: 13 तीर्थ स्थानों पर मां तापी ओढ़ेगी 108 मीटर लम्बी चुंदड़ी

locationसूरतPublished: Jul 03, 2022 09:31:49 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

-मनाएंगे मां तापी जन्मोत्सव

SURAT NEWS: 13 तीर्थ स्थानों पर मां तापी ओढ़ेगी 108 मीटर लम्बी चुंदड़ी

SURAT NEWS: 13 तीर्थ स्थानों पर मां तापी ओढ़ेगी 108 मीटर लम्बी चुंदड़ी

सूरत. श्रीअखिल भारतीय जीण माता सेवा सघ की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां तापी का जन्मोत्सव गुजरात, महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के 13 तीर्थस्थलों पर एक साथ मनाया जाएगा। इस दौरान सभी स्थलों पर तापी मैया को संघ की ओर से 108 मीटर लम्बी चुंदड़ी समर्पित की जाएगी।
कार्यक्रम संयोजक श्रीनिवास बोहरा ने बताया कि छह जुलाई को मां तापी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर तापी मैया के उद्गम स्थल मुल्ताई से समागम स्थल सूरत के बीच 676 किमी की दूरी में स्थित 13 तीर्थ स्थलों पर चुंदड़ी महोत्सव मनाया जाएगा। इन 13 तीर्थस्थलों में मुल्ताई, पौनी, बारहलिंगा, थालनेर, चांगदेव, पारसडोह, धाबला, मांडवी, डिगस, प्रकाशा, नीमगव्हान, खेड़ी व सूरत शामिल है। इन सभी स्थलों पर संघ का चार सदस्यीय दल पहुंचा और वहां 108 मीटर लम्बी चुंदड़ी, सुहागपिटारी, इत्र, तीन सौ ध्वज, तापी मैया की पौशाक, आदिवासी महिलाओं के लिए साड़ी आदि सामग्री संबंधित व्यक्तियों को भेंट की गई। प्रतिनिधिमंडल के महेश पाटनेचा ने बताया कि तापी महोत्सव सिलसिले में सुनीता चोरडिय़ा, पूनम बाहेती, मनीष सारड़ा, दीपक बंका, अभिषेक जैन, विजय मोहता, मुकेश जैन, भवानीशंकर पंचारिया, धनपत जैन आदि श्रद्धालु सक्रिय है।

प्रांतीय सभा में पारितोषिक वितरण

सूरत. गुजरात प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की प्रांतीय सभा का आयोजन रविवार सुबह वेसू स्थित पार्क सेलिब्रेशन हॉल में किया गया। इस मौके पर बेहतर कार्य के लिए सूरत शाखा को सर्वश्रेष्ठ शाखा का सम्मान दिया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा अन्य कई कार्यकर्ता व सदस्य मौजूद थे।

बैठक में दी आवश्यक जानकारी

सूरत. कपड़ा व्यापारियों के व्यापारिक संगठन सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की साप्ताहिक व्यापारिक बैठक रविवार सुबह वेसू में वीआईपी रोड स्थित मनभरी फार्म में आयोजित की गई। बैठक के दौरान एसोसिएशन की पंच पैनल, कोर कमेटी के पदाधिकारी सदस्यों के अलावा अन्य कई कपड़ा व्यापारी मौजूद रहे। इस मौके पर पर्यावरण तथा ऊर्जा विषय व व्यापारिक अकाउंट में जीएसटी एवं इन्कम टैक्स संबंधित जानकारी देने के लिए डॉ. नीलम गोयल व प्रिया सोमानी भी मौजूद रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो