-फागोत्सव में गूंजे भजन
वेसू स्थित स्वप्नसंगिनी सोसायटी में फाल्गुन मास के उपलक्ष में फागोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर लड्डूगोपाल की झांकी सजाकर प्रसाद का भोग परोसा गया। फागोत्सव में भजन गायिका मनीषा अग्रवाल ने कई भजनों व धमाल की प्रस्तुति दी। इस दौरान फूलों से होली खेली गई।
-खेली फूलों से होली
भटार स्थित बीके पार्क सोसायटी में लड्डूगोपाल संग होली उत्सव मनाया गया। इस दौरान महिलाओं ने भजन व धमाल की प्रस्तुति दी और नृत्य किया व फूल-गुलाल से होली खेली। वहीं जमनानगर स्थित सिटीपार्क सोसायटी में भी महिला मंडल की ओर से लड्डूगोपाल संग होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
-श्रीश्याम कृपा महोत्सव 13 को
फाल्गुन मास के उपलक्ष में सिटीलाइट स्थित आशीर्वाद पार्क सोसायटी में श्रीश्याम कृपा महोत्सव का आयोजन 13 मार्च को किया जाएगा। सोसायटी के प्रकाश सुल्तानिया ने बताया कि बाबा श्याम के श्रंृगारित दरबार के समक्ष आयोजित भजन संध्या में इंदोर के लवेश-हिमांशु व स्थानीय पंकज अग्रवाल भजनों की प्रस्तुति देंगे। सोमवार सुबह सोसायटी से निशान पदयात्रा निकाली जाएगी।
-मनाएंगे फाल्गुन महोत्सव
श्रीश्याम सेवा परिवार द्वारा फाल्गुन महोत्सव रविवार को मनाया जाएगा। इस मौके पर वेसू स्थित स्टार गैलेक्सी से निशान ध्वज पदयात्रा प्रारम्भ होगी और बाद में श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम पहुंचेगी। वहीं, श्रीश्याम प्रचार मंडल महिला इकाई, बावलिया बाबा ट्रस्ट एवं अग्र मिलन की ओर से 14 मार्च को निशान ध्वज पदयात्रा वेसू स्थित नंदनवन-2 से श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम तक निकाली जाएगी।