SURAT NEWS: स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
रोटरी क्लब ऑफ सूरत सीफेस की ओर से शिविर का आयोजन

सूरत. रोटरी क्लब ऑफ सूरत सीफेस की ओर से रविवार सुबह कारेली की केजरीवाल जॉट्च कंपनी परिसर में स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। क्लब की नवनियुक्त अध्यक्ष मनीषा अग्रवाला ने बताया कि शिविर में न्यू सिविल होस्पीटल ब्लड बैंक के डॉ. हरेश राठडिय़ा व उनकी टीम ने 126 यूनिट रक्त संग्रहित किया। इस दौरान साढ़े तीन सौ से ज्यादा लोगों की डायबिटीज, ब्लडप्रेशर आदि की जांच कर दवाइयां दी गई। इस मौके पर क्लब की साधना साबू ने श्रमिकों को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी दी। शिविर में क्लब के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
आश्रम में नेत्रजांच शिविर
आषाढ़ मास में आयोजित गुप्त नवरात्र के मौके पर रविवार को दक्षिणाभिमुखी शनि-हनुमान मंदिर आश्रम परिसर में नेत्रजांच शिविर का आयोजन स्वामी विजयानंद महाराज के सानिध्य में किया गया। महाराज ने बताया कि नेत्रजांच शिविर के दौरान चिकित्सक निखिल कुंबावत व पूजा कुंबावत ने अस्सी से ज्यादा मरीजों के नेत्रों की जांच की। इस दौरान दो जनों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए न्यू सिविल अस्पताल व एक को गर्ग आई होस्पीटल में जांच की सलाह दी गई।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज