-अग्रवाल विकास ट्रस्ट सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन प्रांगण में बुधवार सुबह अग्रवाल विकास ट्रस्ट की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर परेड निरीक्षण, सलामी सह ध्वजवंदन व सामूहिक राष्ट्रगान आदि कार्यक्रम हुए। इस मौके पर अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय सरावगी, सचिव विनय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुभाष पाटोदिया, सहसचिव राजीव गुप्ता, सहकोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे। समारोह में हाल ही में भारत सरकार द्वारा पद्मविभुषण से सम्मानित गीताप्रेस, गोरखपुर के पूर्व संपादक स्व. राधेश्याम खेमका के परिजनों को सम्मानित किया गया।
-माहेश्वरी विद्यापीठ
26 जनवरी को डुमस रोड स्थित माहेश्वरी विद्यापीठ में गणतंत्र दिवस समारोह कोविड गाइडलाइन के अनुरूप मनाया गया। समारोह में विद्यापीठ के अध्यक्ष हरिशंकर तोषनीवाल ने ध्वज फहराया और उपस्थित विद्यापीठ के पूर्व अध्यक्ष, पदाधिकारीगण एवं सदस्यों को विद्यालय की प्रत्येक गतिविधियों से अवगत कराया।
26 जनवरी को डुमस रोड स्थित माहेश्वरी विद्यापीठ में गणतंत्र दिवस समारोह कोविड गाइडलाइन के अनुरूप मनाया गया। समारोह में विद्यापीठ के अध्यक्ष हरिशंकर तोषनीवाल ने ध्वज फहराया और उपस्थित विद्यापीठ के पूर्व अध्यक्ष, पदाधिकारीगण एवं सदस्यों को विद्यालय की प्रत्येक गतिविधियों से अवगत कराया।
-अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन महिला इकाई की ओर से शहर के वेसू स्थित कच्ची बस्ती के मनपा संचालित स्कूल प्रांगण में किया गया। इस मौके पर ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि हुए और संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारुका, प्रदेश अध्यक्ष रतनलाल दारुका, सुनीता अग्रवाल, कवियत्री सोनल जैन, सुमन चौकडि़का, स्वाति मित्तल, कविता अग्रवाल आदि मौजूद थी।



