scriptsurat news- पुलिस गश्त का भी दंगा करने वाले श्रमिकों पर असर नही!!! | surat news-Police patrolling also has no effect on riot workers | Patrika News

surat news- पुलिस गश्त का भी दंगा करने वाले श्रमिकों पर असर नही!!!

locationसूरतPublished: Dec 04, 2019 08:31:07 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

दिवाली के बाद से लगातार कहीं न कहीं कर रहे हड़ताल

surat news- पुलिस गश्त का भी दंगा करने वाले श्रमिकों पर असर नही!!!

surat news- पुलिस गश्त का भी दंगा करने वाले श्रमिकों पर असर नही!!!

सूरत
लूम्स कारखानों में चल रही हड़ताल रुकने के स्थान पर धीरे-धीरे अन्य क्षेत्रों में फैलती जा रही है। पांडेसरा की कई सोसायटियों में जारी हड़ताल मंगलवार की रात उधना थाना क्षेत्र के सोनल इन्डस्ट्री में पहुंच गई। हड़ताल के कारण बुधवार को दिन भर कारखाने बंद रहे।
श्रमिकोंं की हड़ताल को रोकने के लिए मंगलवार की शाम को वीवर्स और पुलिस के अधिकारियों की मीटिंग हुई, इसमें पुलिस और वीवर्स के संयुक्त तौर पर पेट्रोलिंग करने पर चर्चा हुई थी। इसके बाद से बमरोली क्षेत्र में वीवर्स और पुलिस ने पेट्रोलिंग की थी। बमरोली वीवर्स एसोसिएशन के विष्णु पटेल ने बताया कि बुधवार को बमरोली के पूरे लूम्स कारखाने चालू हो गए, लेकिन पांडेसरा में मारूती इन्डस्ट्रीयल सोसायटी, जलाराम इन्डस्ट्रीयल सोसायटी,जय जलाराम इन्डस्ट्रीयल सोसायटी बद रहे। बल्कि हड़ताल की आंच उधना थाना क्षेत्र के सोनल इन्डस्ट्रीज में मे भी पहुंच गई। श्रमिकों के नहीं आने के कारण दिनभर कई कारखाने बंद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो