संत श्रीखेतेश्वर महाराज की भक्ति व शक्ति का गुणगान इसके बाद शाम छह बजे से परवत पाटिया क्षेत्र में गोडादरा रोड स्थित तुलसी पार्टी प्लॉट में दाता के श्रृंगारित दरबार के समक्ष अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर भजन संध्या की शुरुआत की गई और इसमें भजन गायक नरसिंह राजपुरोहित समेत अन्य गायकों ने कई भजनों की प्रस्तुति दी और संत श्रीखेतेश्वर महाराज की भक्ति व शक्ति का गुणगान किया। इस अवसर पर आमंत्रित गौप्रेमी मेहमान राकेश राजपुरोहित ने आध्यात्मिक उद्बोधन दिया। श्रीखेतेश्वर पैदल यात्रा संघ के संयोजक महेंद्रसिंह राजपुरोहित ने संघ के समाजहित के कार्यो पर प्रकाश डाला। राजपुरोहित युवा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश बरलूट व महामंत्री मदनसिंह बारवा ने आभार प्रकट किया।

सूरत. महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्यरत महिलाओं के संगठन स्वयं की ओर से एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार को वेसू में केनाल रोड स्थित रीगा स्ट्रीट के शांतम हॉल में किया गया। प्रदर्शनी के दौरान महिला उद्यमियों ने 36 स्टॉल लगाए और स्वनिर्मित होम डेकोर, एज्युकेशनल टॉयज, लाइफ स्टाइल ज्वेलरी, डेकोरेटिव चौकी, गिफ्ट आयटम, कास्मेटिक, इथनिक वियर, वेस्टर्न वियर आदि की प्रदर्शनी की। प्रदर्शनी में पूर्व उपमहापौर डॉ. सुष्मा अग्रवाल के अलावा संगठन की विमल अग्रवाल, रितू गोयल, रेखा कानूनगो, शशि जैन, उमा जालान आदि मौजूद रही। प्रदर्शनी के दौरान दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया।
