सूरत

surat news-हीरा जॉबवर्क पर जीएसटी की दर घटाई!!!!

हीरा उद्यमियों में खुशी का माहौल

सूरतSep 20, 2019 / 09:34 pm

Pradeep Mishra

surat news-हीरा जॉबवर्क पर जीएसटी की दर घटाई!!!!

सूरत
हीरा उद्यमियों की मांग जीएसटी काउन्सिल की मीटिंग में मान ली गई है। शुक्रवार को काउन्सिल की मीटिंग में हीरों के जॉबवर्क पर पांच प्रतिशत ड्यूटी से घटाकर डेढ़ प्रतिशत कर दिया गया है।
हीरा उद्यमी जीएसटी लागू होने के बाद से ही इसकी मांग कर रहे थे। सूरत डायमंड एसोसिएशन और जैम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल ने कई बार इस बारे में केन्द्र सरकार से गुहार लगाई थी। बताया जा रहा है कि यह मांग मान ली जाने के बाद छोटे हीरा उद्यमियों को बड़ी राहत मिलेगी। क्योंकि उन्हें हीरों पर जॉबवक के लिए कई बार भेजना पड़ता था। इसके अलावा छोटे हीरा व्यापारियों के लिए हिसाब रख पाना मुश्किल हो गया था।
२३ सितंबर को टैक्सटाइल वीक का आयोजन
चैम्बर ऑफ कॉमर्स की ग्लोबल फैब्रिक्स रिसोर्स एंड रिसर्च सेन्टर की ओर से 23 सितंबर से टैक्सटाइल वीक का आयोजन किया गया है। सरसाणा के इन्टरनेशनल एग्जिबिशन एंड कन्वेन्शन सेन्टर में आयोजित टैक्सटाइल वीक का उद्घाटन डॉक्टर बंदना भट्टाचार्य करेंगी। तीन दिनों तक चलने वाले सेमिनार में 24 सितंबर को ऑनलाइन मार्केटिंग और गारमेन्टिंग- न्यू ग्रोथ इंजन ऑफ सूरत टैक्सटाइल इन्डस्ट्री, 25 सितंबर को ओपोच्र्यूनिटी इन गारमेन्ट इन्डस्ट्री इन सूरत और 26 सितंबर को फैशन ट्रेड फोर कास्टिंग पर सेमिनार होगा।

Home / Surat / surat news-हीरा जॉबवर्क पर जीएसटी की दर घटाई!!!!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.