सूरत

SURAT NEWS: वीर राजा दाहिरसेन को किया याद

वीर राजा दाहिरसेन का बलिदान दिवस सिंधी समाज की विभिन्न संस्थाओं ने मनाया और उनकी स्मृति में पौधारोपण किया

सूरतJun 22, 2021 / 08:32 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS: वीर राजा दाहिरसेन को किया याद

सूरत. मध्य एशिया के लुटेरे आक्रांताओं को सिंध नदी के पार से ही परास्त कर खदेडऩे वाले वीर राजा दाहिरसेन का बलिदान दिवस सिंधी समाज की विभिन्न संस्थाओं ने मनाया और उनकी स्मृति में पौधारोपण किया। पूज सूरत सिंधी पंचायत, भारतीय सिंधु सभा, स्वामी टेंऊराम आश्रम समेत अन्य संस्थाओं की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजा दाहिरसेन के 1309वां बलिदान दिवस मनाया गया और उनके जीवन चरित्र के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से बताया गया। इस मौके पर पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में पूज सूरत सिंधी पंचायत के प्रमुख वासुदेव गोपलानी, मदनगोपाल, घनश्याम खट्टर, निर्मल मोटवानी, मनपा की स्थाई समिति के पूर्व अध्यक्ष अनिल गोपलानी, भारतीय सिंधु सभा के प्रांत मंत्री लीलाराम आहुजा, प्रताप गोपलानी, सुंदरदास आहुजा, भगवानदास, स्वामी टेंऊराम आश्रम की कृष्णा दीदी, हरीश खिलवानी, ङ्क्षसधी क्लॉथ एसोसिएशन के गुरुमुख कुंगवानी, मनीष जैसवानी, महिला इकाई की सिम्मी जगवानी, नीलम पंजाबी, भक्ति गोपलानी, सोनिया अदनानी, भाग्यश्री, पलक कृष्णानी, आदि मौजूद थी।

तीन हजार से ज्यादा की कर चुके हैं मदद


सूरत. वैक्सीन हेल्पर्स ग्रुप ने गत 20 जून तक शहर के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन के लिए तीन हजार से ज्यादा लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में मदद कर चुके हैं। 18 वर्ष से 44 वर्ष की उम्र के लोगों के लिए सरकार ने एक मई से वैक्सीनेशन प्रोग्राम प्रारम्भ किया और ऑनलाइन बुकिंग अनिवार्य की थी। तब लोगों के सामने ऑनलाइन बुकिंग व रजिस्ट्रेशन की समस्या को दूर करने के लिए वैक्सीन हेल्पर्स ग्रुप तैयार हुआ और वैक्सीन बुकिंग ड्राइव प्रारम्भ किया गया। इस संबंध में ग्रुप के नीरज अग्रवाल व सुमित मित्तल ने बताया कि व्हाट्सएप पर दो ग्रुप बनाकर लोगों को ऑनलाइन बुकिंग की जानकारी दी गई और ग्रुप के 15 सदस्य पिछले 50 दिन से लोगों के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर रहे हैं। इस सेवा कार्य में सुमित अग्रवाल, प्रियंका गुप्ता, मनीष सोनी, भरत सिंघानिया, लवलीश अग्रवाल, शांतनु चौधरी, साक्षी अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, शुभम मित्तल, भावेश, विनीत सरावगी, कपीश खाटूवाला आदि सक्रिय है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.