scriptSURAT NEWS: Shrishyam will celebrate Milan Festival, will please Baba | SURAT NEWS: श्रीश्याम मिलन महोत्सव मनाएंगे, बाबा को रिझाएंगे | Patrika News

SURAT NEWS: श्रीश्याम मिलन महोत्सव मनाएंगे, बाबा को रिझाएंगे

locationसूरतPublished: Feb 09, 2023 08:56:52 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

फाल्गुन मास के उपलक्ष में श्रृंगार मित्र मंडल की ओर से श्रीश्याम मिलन महोत्सव 11 फरवरी को

SURAT NEWS: श्रीश्याम मिलन महोत्सव मनाएंगे, बाबा को रिझाएंगे
SURAT NEWS: श्रीश्याम मिलन महोत्सव मनाएंगे, बाबा को रिझाएंगे
सूरत. फाल्गुन मास के उपलक्ष में श्रृंगार मित्र मंडल की ओर से श्रीश्याम मिलन महोत्सव 11 फरवरी को मनाया जाएगा। महोत्सव का आयोजन वेसू स्थित श्रृंगार रेजिडेंसी के श्रृंगार गार्डन में होगा। इस मौके पर भक्ति भाव के साथ-साथ सामाजिक सरोकार की झलक भी दिखाई देगी। सोसायटी के अध्यक्ष विपिन गर्ग एवं पूर्व अध्यक्ष मुकेश जागेटिया ने बताया कि श्रीश्याम मिलन महोत्सव के दौरान खाटू वाले बाबा श्याम का दरबार श्रृंगार गार्डन में सजाया जाएगा। श्रृंगारित दरबार के समक्ष शनिवार शाम सात बजे अखंड ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी। इसके बाद भजन संध्या की शुरुआत होगी। इसमें स्थानीय गायक आकाश करनानी के अलावा जबलपुर से शिवानी वधावन व मेरठ से प्रीति सरगम सिंह द्वारा भजन एवं धमाल की प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव में छप्पन भोग, सवामणि, इत्रफुहार, बाबा का खजाना लक्की ड्रा आदि के आयोजन भी होंगे। महोत्सव के अगले दिन 12 फरवरी रविवार को सोसायटी से निशान ध्वज पदयात्रा निकाली जाएगी। जो विभिन्न मार्ग से होकर श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम पहुंचेगी। महोत्सव की तैयारियों में मंडल के विमल अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, गोपी पटवारी. मनीष तांबके, संजय अग्रवाल समेत अन्य सदस्य सक्रिय है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.