-प्रजापित युवा संगठन संगठन की ओर से श्रीश्याम बाबा की निशान ध्वज पैदल यात्रा का आयोजन रविवार को किया जाएगा। यात्रा की शुरुआत परवत पाटिया में अक्षरटाउनशिप स्थित श्रीसर्वेश्वर मंदिर प्रांगण से सुबह सात बजे की जाएगी। इस दौरान सैकड़ों श्यामभक्त नाचते-गाते, ध्वजा लहराते श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम पहुंचेंगे और बाबा श्याम के समक्ष शीश झुकाकर अरदास करेंगे व निशान ध्वज चढ़ाएंगे।
-श्रीरंगीला श्याम सेवा समिति खाटूधाम पैदल यात्रा के उपलक्ष में श्रीरंगीला श्याम सेवा समिति की ओर से निशान पूजन व भजन संध्या का आयोजन शनिवार को किया जाएगा। समिति के नंदलाल मोर ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन वेसू में श्रीश्याम पैलेस प्रांगण में शाम छह बजे से प्रारम्भ किया जाएगा। इस दौरान बाबा के श्रंृगारित दरबार के समक्ष निशान पूजन के बाद आयोजित भजन संध्या में जयपुर की साक्षी अग्रवाल व स्थानीय आकाश करनानी भजनों की प्रस्तुति देंगे।
-श्रीश्याम ज्योत सेवा समिति समिति की खाटू निशान यात्रा सोमवार को ट्रेन के द्वारा खाटूधाम के लिए रवाना होगी। इस दौरान 8 मार्च को रींगस से पैदल सभी यात्री खाटूधाम पहुंचेंगे और बाबा के दरबार में निशान ध्वज अर्पित कर सालासर बालाजी व अन्य स्थलों पर दर्शन कर सूरत लौटेंगे।
अखंड रामायण पाठ आज से
सूरत. श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन शनिवार सुबह सवा दस बजे से बाबा श्याम के दरबार के समक्ष किया जाएगा। श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रामप्रकाश रुंगटा व सचिव विनोद कानोडिय़ा ने बताया कि मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्रदास देवाचार्य महाराज के शिष्य उमाशंकर पुरोहित के सानिध्य में 353वां श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम के अंजनी हॉल में शनिवार सुबह सवा दस बजे से प्रारम्भ होगा और रविवार सुबह सवा ग्यारह बजे पाठ की पूर्णाहुति होगी।
सूरत. श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन शनिवार सुबह सवा दस बजे से बाबा श्याम के दरबार के समक्ष किया जाएगा। श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रामप्रकाश रुंगटा व सचिव विनोद कानोडिय़ा ने बताया कि मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्रदास देवाचार्य महाराज के शिष्य उमाशंकर पुरोहित के सानिध्य में 353वां श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम के अंजनी हॉल में शनिवार सुबह सवा दस बजे से प्रारम्भ होगा और रविवार सुबह सवा ग्यारह बजे पाठ की पूर्णाहुति होगी।